UPI Good NEWS : भारत मे बढते आनलाइन लेनदेन को देखते हुए सरकार दिन प्रतिदिन अपनी टेक्नोलाजी को और ज्यादा अपडेट करता चला आ रहा है, ऐसी स्थिति मे दिन प्रतिदिन गुगल पे, यूपीआई, फोन पे, पेटीएम जैसे पेमेंट गेटवे एप्लिकेशन मे थोडी सी चुक के कारण फ्रांड हो जाता है, और देखते ही देखते लोगो को बहुत बडा नुकसान भी हो जाता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इन नए अपडेट के बारे मे विस्तार से जानकारी होना आवश्यक है।
UPI Good News
NPCI यानी आनलाइन पेमेंट कम्पनी अपने पेमेंट सिस्टम को और ज्यादा सिक्योर करने के लिए चेहरे और फिंगरप्रिंट से हो जाएगा अब UPI पेमेंट, क्योकी यह पहले से और ज्यादा सिक्योर हो जाएगा लेनदेन। बार बार आपको पासवर्ड और पिन डालने की जरुरत नही होगी वही ऐसे यूजर्स के अकाउंट और फाइनेंशियल डिटेल की सुरक्षा जरुरी है। ऐसे मे इन खतरो से निपटने और UPI ट्रांजैक्शन को सिक्योर करने के लिए आप बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन का उपयोग कर सकते है।
RBI ने इस बैंक का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया
RBI ने यूपी की इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है, ऐसे मे पेमेंट मे गडबडी से जुडा है, यह मामला क्योकी आडिट के अनुसार 31 मार्च 2021 तक NBFC नकदी प्रवाह के मुद्दो का सामना कर रही थी और अपने ऋणदाताओ को 49.27 करोड रुपये का पुनर्भुगतान करने मे चूक गई थी।
कंपनी NBFC और MFI के लिए निर्धारित न्यूनतम नियामकीय शुद्ध स्वामित्व निधि पांच करोड रुपये और न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात CAR 15 प्रतिशत पर बनाए रखने मे विफल रही।