Petrol Diesel Good NEWS : Petrol और Diesel की कीमतें घटना तय, काउंटडाउन शुरू सोचिए अगर आप अगली बार पेट्रोल पंप जाएं और आपको पता चले कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से सस्ती हो गई हैं तो आपका कैसा रिएक्शन हो, हां ऐसा मुमकिन हो सकता है क्योंकि सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर लगे करीब 850 प्रति टन का विंड फॉल टैक्स को खत्म करके जीरो कर दिया है यह वही टैक्स है जिसे तेल कंपनियों के अतिरिक्त मुनाफे पर लगाया जाता है, अब यह टैक्स आज यानी 18 सितंबर से तेल कंपनियों से नहीं वसूला जाएगा जिसका असर जल्द ही हमारी और आपकी जेब पर दिख सकता है।
Petrol Diesel Good News
सरकार के इस एक्शन से पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने के चांसेस अब और ज्यादा बढ़ गए हैं, वैसे आपको यह भी बता दें कि पिछले हफ्ते ही पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने भी यह संकेत दे दिए थे कि अगर कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक कम रहती हैं तो तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में कमी पर विचार कर सकती है अब जब कच्चे तेल पर विंड फॉल टैक्स को खत्म करके उसे शून्य कर दिया गया है तो उम्मीद की जा रही है कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटा सकती हैं।
आखिर यह विंड फॉल टैक्स होता क्या है और इसका असर कैसा होगा विंड फॉल टैक्स दरअसल एक ऐसा टैक्स है जो सरकार उन कंपनियों पर लगाती है जिन्हें अप्रत्याशित या असाधारण मुनाफा होता है जब तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ती हैं तो तेल उत्पादक कंपनियों को उनके उत्पादन पर ज्यादा पैसे मिलते हैं इससे कंपनियों को ज्यादा मुनाफा होता है सरकार इस ज्यादा मुनाफे पर टैक्स लगाकर इसे नियंत्रित करने की कोशिश करती है ताकि बाजार में संतुलन बना रहे और कंपनियां ज्यादा मुनाफा नहीं कमा सके इसे विंड फॉल इसलिए कहते हैं क्योंकि यह अचानक और अप्रत्याशित रूप से हुए लाभ पर लिया गया टैक्स होता है।
तेल मे विंड फाल टैक्स घटा
टैक्स पेट्रोल और डीजल की कीमतों से कैसे जुड़ा हुआ है अब जब कच्चे तेल पर विंड फॉल टैक्स लगाया जाता है तो तेल कंपनियों की उत्पादन लागत ज्यादा बढ़ जाती है इस बढ़ी हुई लागत का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ता है यानी कि जब कच्चे तेल पर टैक्स बढ़ता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अपने आप बढ़ जाती हैं। अब जब सरकार ने विंड फॉल टैक्स को घटा दिया है और उसे शून्य पर ला दिया है इससे जाहिर हो रहा है कि तेल कंपनियों की लागत कम हो जाएगी जिससे कि उम्मीद यह की जा रही है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब कमी आ सकती है अगर कंपनियां इस घटे हुए टैक्स का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचा देती है या यानी हमारे और आप तक पहुंचाती है तो आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।
It’s high time to go for GST on fuel