October Sarkari Naukri : अक्टूबर महीने मे आने वाली है 4 बहुत बडी भर्तिया जिसके लिए आज के लेख मे प्रस्तुत करेगे की किन किन विभागो मे कुल कितने पदो पर भर्तिया जारी की जा सकती है, जिसके अन्तर्गत कुल वैकेंसी को मिलाकर 95000 पद शामिल है, इसमे कक्षा 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारो के लिए भर्तिया आयोजित की जाएगी आइए नीचे सम्पूर्ण आगामी जारी की जाने वाले भर्ती की पूरी जानकारी को विस्तार से पढते है।
October Sarkari Naukri
सबसे पहली वैकेंसी है, भारतीय डाक विभाग मे जिसके अन्तर्गत MTS, Postman, Mail Guard, Clerk, PA, SA की विभिन्न पदो पर भर्तिया जारी की जाएगी उपलब्द भर्ती 30,000 से अधिक पदो पर जारी की जाएगी सम्पूर्ण भारत मे वैकेंसी रहने वाली है, जिसमे महिला तथा पुरुष आवेदन करने के पात्र होगे साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया आनलाइन जारी की जाएगी अधिक जानकारी के लिए https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर नाटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
अक्टूबर रेलवे भर्ती
अक्टूबर महीने मे रेलवे की एनटीपीसी के पदो पर भर्तिया जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत अंडर ग्रेजुएशन लेवल के लिए TC, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, एकाउंट क्लर्क कम टाईपिस्ट, जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद रहने वाले है, साथ ही साथ ग्रेजुएशन लेवल मे टिकट कलेक्टर, कमर्शियल क्लर्क, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गार्ड ट्रैन मैनेजर, जुनियर एकाउंट असिस्टेंट आदि के पद रहने वाले है, जिसकी कुल वैकेंसी 11558 पदो पर की जाएगी उपलब्ध भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आनलाइन रहने वाली है। वैसे इसके आवेदन शुरु है, और आप 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।
SSC GD कांस्टेबल भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली भर्ती की बात करें तो BSF, CISF, CRPFM ITBP, SSB, SSF, GD, NCB के कुल 39841 पदो पर भर्तिया जारी की गई है, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, इसकी अन्तिम तिथि 14 अक्टूबर दी गई है.
SBI बैंक मे भर्तिया
भारतीय स्टेट बैंक मे SCO, डिप्टी मैनेजर, असिस्टैंट मैनेजर के पदो पर भर्तिया जारी की गई है, जिसके लिए 1497 पदो पर भर्तिया आई है, लेकिन इसके लिए 35 वर्ष की आयु वाले आनेदन करने के पात्र है, इस भर्ती मे आपक 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।