Government Bad News : भारत में मंकीपॉक्स को लेकर सरकार ने बड़ी चेतावनी को जारी किया है, जिसके अन्तर्गत देशभर के करोडो लोगो को इस जरुरी नोटिस को ध्यान देना है, क्योकी अगर जरा सी आपने चूक की तो यह गंभीर बिमारी देशभर मे कोरोना जैसी महामारी की विस्तार कर सकती है, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से ना सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि देशभर की सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह सरकार की तरफ से चेतावनी कह सकते हैं।
Government Bad News
सरकार ने एडवाइजरी जारी की गई है वजह क्या है दोस्तों कि भारत में मंकीपाक्स के मामले दिनों दिन और ज्यादा बढ़ रहे हैं अब भारत में एक और नया मामला सामने आ चुका है, देखिए केरल राज्य में ही ये मंकीपाक्स का दूसरा मरीज मिला और पूरे देश की बात करें तो भारत में ये अब तक तीसरा मामला सामने आ चुका है। एक 29 साल का युवक जो जो कि यूएई दुबई से केरल लौटा था उसमें भी मंकी पॉक्स की पुष्टि हुई है।
हालांकि उसमें मंकी पॉक्स का कौन सा स्ट्रेन है यह जांच आना अभी तक बाकी है लेकिन भारत में ये मंकी पॉक्स का तीसरा मामला सामने आ चुका है और यह बड़ी चिंता की बात है हाल ही में आपको पता होगा WHO की तरफ से भी मंकी पॉक्स को दुनिया भर में ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था।
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट
अब भारत सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भारत में मंकीपाक्स के प्रसार को रोकने के लिए क्या करें और क्या ना करें यह मुख्य एडवाइजरी जारी की है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से यह कहा कि वह मंकी पॉक्स की बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए उचित कार्यवाही करें।
हमारे देश भर में मंकीपाक्स की टेस्टिंग के लिए मजबूत क्षमताएं और व्यवस्थाएं हैं 36 आईसीएमआर समर्थित प्रयोगशालाए और प्रारंभिक निदान के लिए स्वीकृत पीसीआर किट भी उपलब्ध है, जिनके जरिए मंकी पॉक्स की आसानी से जांच की जा सकती है तो आप टेंशन ना लें।
मंकी पाक्स सम्बन्धित विस्तृत जानकारी
बाकी मंकी पॉक्स के दौरान क्या ना करें ये बात जरूर ध्यान रखें सबसे पहला नंबर वन घबराहट से बचे क्योंकि अक्सर लोग भाग हड़बड़ाहट में घबरा जाते हैं कि यार मुझे मंकी पोक्स हो गया, टेंशन ना लें ,ओवरलोड ना लें स्वास्थ्य सुविधाओं के दौरान अनावश्यक भीड़ बनाने से भी बचे यदि हल्के-फुल्के लक्षण दिख रहे हैं अभी तो शुरुआती स्टेज में अगर ईलाज लगना शुरू हो जाए ना तो बेहतर होता है कि आपका मंकी पॉक्स का इलाज कंप्लीट हो सकता है। अ
बुखार के साथ-साथ त्वचा पर लाल चकते लाल निशान पड़ जाते हैं, यह बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है जिन लोगों के शरीर पर चकते के कारणों का पता नहीं चलता है तो उसकी जांच तुरंत करवाएं अक्सर थकान महसूस होती है कमजोरी फील होती है अफ्रीकी देशों से आने वाले लोग बाग जरूर इसकी टेस्ट करवाएं इस बीमारी के कारण सिर दर्द भी होता है मांसपेशियों में दर्द होता है पीठ व जोड़ों में भी दर्द की समस्या हो सकती है मेन इसका मुख्य इंपोर्टेंट लक्षण जो है वो है हमारी स्किन यानी त्वचा पर लाल चकते पड़ जाना।