Petrol Diesel New Rate : पेट्रोल-डीजल 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है, मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमत 12% घटी गाड़िया इस्तेमाल करते हैं और पेट्रोल डीजल के बड़ते दाम से परेशान है तो यह खबर अब आपके लिए है क्योंकि अब पेट्रोल और डीजल की दाम में गिरावट आने वाली है, आपको भी पता होगा कि कई सारी राज्यों में विधानसभा के चुनाव इस वक्त चल रहे, हैं ऐसे में कई सारी चीजों के दाम घटा दिए गए हैं खासकर पेट्रोल डीजल के दाम अब घटने वाले हैं कितना पेट्रोल और डीजल का दाम घटेगा इस खबर मे पूरी जानकारी देते हैं।
Petrol Diesel New Rate
दरअसल हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच पेट्रोल डीजल के सस्ता होने की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ गई है, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से ₹3 प्रति लीटर की कटौती करने की गुंजाइश मिली है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में हाल के सप्ताह में आई कमी से पेट्रोलियम कंपनी के वाहन इंधन पर मुनाफे में सुधार हुआ है, आपको बता दें कि आज ब्रेंटो क्रूड का नवंबर वायदा 0.77% से गिर कर के $11.05 प्रति बैरल आ गया है जबकि डबल यूटीआई क्रूड में $7.12 प्रति बैरल पर आ गया है।
सस्ते क्रुड आयल से भारत को बडी फायदा हुआ है, जिसमे 60 हजार करोड की बचत भी हुई है, रुपये को भी मजबूती मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अभी 70 से 75 डालर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है।
पेट्रोल डीजल सस्ता होगा
पेट्रोल डीजल 2 से 3 रुपये सस्ता हो सकता है, मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12 प्रतिशत घटी, तेल कंपनिया एक लीटर पर 15 रुपये तक कमा रही है। रिफाइनरी क्षमता बढाने मे भारत अमेरिका, चानी से आगे रहेगा। सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 108.46 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद केरल में 107 रुपए /लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए /लीटर और बिहार में 105 रुपए लीटर है।वहीं, आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए/लीटर है।