UP NEWS : उत्तर प्रदेश वासियो के लिए योगी सरकार ने एक और भी बहुत बडा ऐलान कर दिया है, जिसको लेकर काफी लम्बे समय से करोडो युवा इंतजार भी कर रहे थे ऐसे मे अभी हाल ही मे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले के एक एक प्रसिद्ध स्थानो को चिन्हित कर उनका विकास कर उन्हे पर्यटन से जोडने का काम कर रही है, वही साथ ही साथ कुछ जिलो के लिए विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजो, राजकीयो कालेज खोले जाने पर प्रस्ताव भी जारी हुआ है, और कुछ जरुरी विभागो मे भर्ती भी आयोजित की गई है। आइए जानते है, इन सबके बारे मे विस्तार से।
UP NEWS
प्रदेश में 54 नव निर्मित व निर्माणाधीन महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के संघटक 17 कालेजों को राजकीय डिग्री कालेज के रूप में संचालित किया जाएगा। ऐसे में अब 71 और राजकीय डिग्री कालेज प्रदेश में बढ़ेंगे। अभी 171 राजकीय डिग्री कालेज हैं और अब आगे इनकी संख्या बढ़कर 242 हो जाएगी। कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव रखे गए। इनमें से 23 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जिन 71 नए महाविद्यालयों को राजकीय डिग्री कालेज के रूप में संचालित किया जाएगा उनमें विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के 17 संघटक कालेज भी हैं। अब 8.26 लाख जनसंख्या पर एक राजकीय डिग्री कालेज होगा। अभी यूपी का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 24.1 प्रतिशत है। वर्ष 2035 तक जीईआर को 50 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
यूपी मे नई भर्तीयो का आयोजन
राजकीय डिग्री कालेजों में 71 प्राचार्यों, 1136 असिस्टेंट प्रोफेसर, 639 तृतीय श्रेणी कर्मचारी और 710 चतुर्थ श्रेणी के पदों का सृजन किया गया है। जल्द भर्ती शुरू की जाएगी। कॉलेजों में नए पद सृजित किए गए। इसके अलावा पुलिस के बेड़े में 1035 नए वाहन शामिल होने, 71 नए महाविद्यालय और 2556 भर्तियां जैसे प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के लिए अलग-अलग चार प्रस्तावों के तहत 1,035 नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की है।