1 जुलाई से देशभर मे जानलो क्या सस्ता हो गया है, और क्या मँहगा हो गया है, क्योकी सरकार प्रत्येक महीने कुछ न कुछ बडे ऐलान करती रहती है, और ऐसे मे देशभर मे कुछ चीजो के रेट मे बढोत्तरी हो रही है, और बहु तसी चीजे है, जिनके रेट घटाए गए है, ऐसे मे LPG गैस, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पेट्रोल-डीजल समेत अन्य बहुत सी चीजे है, जिनके रेट मे परिवर्तन किया गया है, आइए जानते है।
July New Rate
इस साल फरवरी से ही उसके रेट वही चल रहे हैं चलिए दोस्तों अगला अपडेट देखिए jio 5g की ये नई कीमतें लागू होने जा रही है 666 वाला प्लान अब आपको 799 में मिलेगा तकरीबन ₹100 तक मांगा पड़ेगा। वही 155 वाला प्लान 255 का मिलेगा और 209 वाला 399 वाला पडेगा।
इस महीने जुलाई की पहली तारीख से हमारे देश में 1 जुलाई को बदल गए पेट्रोल डीजल के दाम उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदना ₹100 तक सस्ता हुआ है जो 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आता था ना उसमें सरकार ने कीमतों में गिरावट की है। बाकी दोस्तों घरेलू गैस सिलेंडर जो आता है ना हमारे घरों में काम में लेने वाला खाना बनाने का 14 किलो 200 ग्राम वाला उसके रेटों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
गाड़ियां व्हीकल वगैरह भी कुछ कंपनियां महंगी कर चुकी हैं देखिए आप 2024 से ही बाइक स्कूटर खरीदना महंगा पड़ेगा और वो कंपनी है दोस्तों हीरो कंपनी की गाड़ियां भी महंगी होने जा रही है क्योंकि कंपनी ने ₹1500 तक रेट बढाई है, कुल मिलाकर 1 जुलाई से टाटा और Hero के गाडियो के रेट बढ चुके है।
देशभर के कुछ राज्यो मे लगभग ₹2 प्रति लीटर तक दाम बढ़ा दिए थे अमूल के बाद मदर डेरी और भी बहुत सारी अलग-अलग एरियाज की डेरी के रेट लिस्ट मैंने आपको बताए भी थे।
एक अच्छी खबर है दोस्तों जल्दी आपका इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना सस्ता हो सकता है वजह यह है कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर भी रेडा की तरफ से कुछ नए नियम लागू किए गए हैं पॉलिसी अब अगर आप बीच में सरेंडर करते हो तो अब आपको ज्यादा पैसा मिलेगा पहले से तो पॉलिसी मेंटेन करना भी आपके लिए सस्ता होगा क्योंकि प्रीमेच्योर पॉलिसी बंद करने पर अब आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
1 जुलाई से नए आपराधिक कानून भी लागू होने जा रहे हैं आप देश के किसी भी थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवा सकेंगे तो इससे आपका एफआईआर दर्ज करवाना भी सस्ता पड़ेगा पता कैसे क्योंकि आपको अपने नजदीकी थाने में जाने का रहेगा वरना इतने दिन क्या था अगर आपको आपके किसी एरिया की एफआईआर दर्ज करवानी होती थी तो आपको आपके गांव आपके शहर आपके जिला आपके तहसील में जाना पड़ता था राइट अच्छा इसके अलावा गाड़ी का तेल खर्च करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि 1 जुलाई से तो आप मोबाइल और ईमेल के जरिए घर बैठे ही रिपोर्ट भी दर्ज करवा सकते हैं एफआईआर और उस रिपोर्ट पर न दिन में साइन करना जरूरी भी होगा देश के किसी भी कोने में किसी भी थाने में आप एफआईआर दर्ज करवा पाएंगे घर बैठे ये नई सुविधा आज से आपको मिलने जा रही है।
लगभग 14 फसलों के एमएसपी मूल्य भी बढ़ाए थे की एमएसपी 117 बढ़ाकर 2300 कर दी है तुअर की दाल में एमएसपी में भी 50 तक का इजाफा देखा गया और वहीं दोस्तों वित्त वर्ष 2024-25 का फुल बजट भी इस महीने मिड जुलाई में पेश किया जाएगा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी बजट मीटिंग भी शुरू करेगी और इस बजट में आपको पता होगा सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की भी प्लानिंग कर रही है तो हो सकता है कि पेट्रोल डीजल अगर जीएसटी में आया तो ₹20 तक दाम इसके कम हो जाएंगे।
झारखण्ड सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी अब कैबिनेट ने 38 प्रस्तावो को मंजूरी दे दी गई है। वही महिलाओ को 1500 रुपये महीने मिलेगा वही अन्य बहुत सी क्रांतिकारी और लाभप्रत योजनाए चलाई जाएगी। तीन मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे सालाना और महिलाओं को यह भत्ता जो है ना यह जुलाई से ही मिलना शुरू हो जाएगा।
कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है 1 जुलाई से ही कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला मतलब क्रूड ऑयल महंगा हुआ है तो इसके चलते बिहार उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल रेट थोड़े बढ़े हैं राज्य स्तर पर बात करें दोस्तों तो आज बिहार में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर ₹107.17 प्रति लीटर चल रहा है जबकि डीजल में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और अभी डीजल 93 पैसे प्रति लीटर बढोत्तरी मिल रहा है।