UPI Alert News : भारत मे बढ रहे साईबर अपराध उस दिन से ज्यादा हो गए जब से आनलाइन लेनदेन का चलन बढने लगा प्रतिदिन करोडो रुपये का फ्रांड देश मे हो रहा है, ऐसे RBI द्वारा कुछ जरुरी अलर्ट और सूचना जारी की है, जिसे भारत के प्रत्येक लोगो को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी होता है, क्योकी जरा सी जानकारी हटी तुरन्त आपके खाते के पैसे गायब ऐसे ही UPI बनाने वाली एजेंसी NPCI और RBI ने कुछ नियम निर्देश को आधिकारिक रुप से जारी किया है।
UPI Alert News
अगर आपका भी किसी भी बैंक में खाता है तो आपके लिए एक बुरी खबर है, बैंक खातों के ऊपर साइबर अटैक का साया मडरा रहा है बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई ने इसे लेकर बैंकों को अलर्ट किया है सेंट्रल बैंक ने बैंक खातों पर साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए सभी बैंकों को तैयार रहने के लिए कहा है आरबीआई ने साइबर अटैक से मुकाबले के लिए बैंकों को क्या इंस्ट्रक्शंस दिए हैं किस हैकर ग्रुप के टारगेट पर बैंक हैं और किस तरह की बैंकिंग सर्विसेस को साइबर अटैकर्स टारगेट कर सकते हैं।
RBI ने जारी किया बैंको के लिए निर्देश
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से सक्रियता के साथ 24*7 यानी कि 24 घंटे खतरे को पकड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है रिजर्व बैंक का कहना है कि उसे साइबर अटैक को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को लेटर भेजकर अलर्ट किया है एडवाइजरी में बैंकों से कहा गया है कि वह साइबर खतरे की पहचान के लिए सर्विलांस बढ़ाएं और बचाव के उपायों को तेज करें रिजर्व बैंक की ओर से यह अलर्ट ऐसे समय जारी किया गया है जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों पर खतरे को लेकर आगाह किया गया था।
हर साल औसतन 1000 साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं और इससे हर साल औसतन 1 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है यह पहली दफा नहीं है कि जब बैंकिंग सिस्टम पर साइबर अटैक की चेतावनी आई है पिछले साल सीआरटी इन ने भी इस तरह के खतरे की आशंका जाहिर की थी अब रिजर्व बैंक ने अलर्ट के बाद बैंकों को इन खतरे को पकड़ने और उनसे बचाव करने के प्रयास तेज करने होंगे साइबर अटैकर्स बैंकिंग सिस्टम को निशाना बनाकर आम कस्टमर्स की निजी और वित्तीय जानकारी में भी सेंध लगा सकते हैं इसलिए सतर्क रहे और अपने खातो व लेनदेन को ध्यान मे रखकर करें।