UP होमगार्ड भर्ती बडी खबर UPHG एरियर, भर्ती, अनुग्रह राशि आदि UP Home guard Bharti News Today उत्तर प्रदेश होमगार्ड से रिलेटेड गुड न्यूज आ गई है, बहुत बड़ी मीटिंग होने जा रही है मंडल वाइज ये मीटिंग होगी ठीक है अलग-अलग मंडलों के अधिकारियों को अलग-अलग तारीखों पर मुख्यालय पर बुलाया गया है, सात मुद्दों पर मीटिंग में फैसले होने हैं जिसमें एरियर का मुद्दा भी है 34 माह का जो एरिया है उसका मुद्दा है अनुग्रह राशि भर्ती और निलंबित होम गार्ड और भी कई मुद्दे हैं सभी के बारे में आपको नीचे विस्तृत जानकारी मिलेगी।
UP Home Guard Bharti
4 जुलाई को सीएम द्वारा मिले आदेश के बाद यूपी होमगार्ड की नई भर्तियो के लिए जल्द ही नाटिफिकेशन किसी भी दिन जारी किया जा सकता है, ऐसे मे खबरो से बने रहना अत्यन्त जरुरी है। होमगार्ड मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की तरफ से यह समस्त मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड और समस्त जिला कमांडेंट होमगार्ड को प्रेषित किया गया है लिखा है पुलिस महानिदेशक होमगार्ड उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 15 जुलाई से लेकर और 29 जुलाई तक विभागीय कार्यकलापों के संबंध में होमगार्ड मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक के संबंध में जो बैठक होनी है समीक्षा बैठक होनी है।
होम मुख्यालय के सभा कक्ष में मंडल बर उनके नाम के सम्मुख अंकित तिथियों को अपह 4 बजे से समीक्षा बैठक होनी है तो 4 बजे से समीक्षा बैठक होगी। उपलब्ध आयोजित होने वाली भर्ती मे महिला तथा पुरुष दोनो को मौका मिलेगा सात ही साथ 32,000 से ज्यादा पदो का आकडा बताया जा रहा है, इसमे 10वीं पास की पात्रता मागी जाएगी भर्ती मे पूर्ण रुप से स्वस्थ्य और योग्य व्यक्ति का ही सेलेक्शन कई प्रक्रिया के बाद निश्चित होगा इसलिए समय के साथ पढाई, फिजिकल, दौड पर ध्यान देना जरुरी है। जल्द ही नाटिफिकेशन जारी करने की प्रशासन ने तैयारिया तेज कर ली है।
यूपी होम गार्ड भर्ती बैठक पर निर्णय
पहला एजेंडा बिंदु है मृतक होमगार्ड के स्थान पर परिवार के सदस्यो की नियुक्ति होगी जोकी भर्ती के लंबित प्रकरण ठीक है जो मृतक होम गार्ड है उनके जो आशित है उनके लंबित भर्ती के प्रकरण है उस उसके बारे में जानकारी मागी गई है। दूसरा एजेंडा मृतक होमगार्ड के आश्र की अनुग्रह राशि से लंबित प्रकरण 5 लाख रुपए जो अनुग्रह राशि मिलती है अनुग्रह राश उसका भी कुछ इसी तरीके से प्रोफार्मा बनाकर भेजना है।
वही बैठक मे प्रत्येक जिलो मे तहसील स्तर पर कितने पद खाली पडे है, उन सबके ब्यौरा की तुरन्त जानकारी ओर लिस्ट बनानी होगी। आगामी कुछ दिनो मे भर्ती के लिए प्रस्ताव जारी किया जा सकता है, विभाग की तरफ से कुछ आकंडे ले लिए गए है, पर कुछ तहसील स्तर पर इसमे देरी हो रही है जिसमे लिस्ट फाइनल होने के बाद नाटिफिकेशन रिलीज कर दिया जाएगा।
Job Karna hai