UP Weather Big Alert : उत्तर प्रदेश मौसम विभाग द्वारा बहुत ही बडी अपडेट को जारी किया है, जिसको लेकर प्रशासन ने जारी एलर्ट के अनुसार स्कूलो मे 8 तारीख तक छुट्टी का ऐलान कर दिया है, ऐसे मे बडी संख्या मे यूपी मे भारी बारिश के लिए सूचना जारी कर दी गई है, कई जिलो मे बारिश को लेकर ध्यान देने की योजना है, जिससे समय रहते जान माल की सुरक्षा की जा सके।
UP Weather Big Alert
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है, जिसको लेकर प्रशासन ने आरेंज अलर्ट मे कुछ जिलो रखा है, वही नदियो मे पानी बढने के आसार तेजी से है, गोरखपुर, सीतापुर जिलो मे 8वीं तक के स्कूलो को 8 तारीख तक बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग द्वार मानसून फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया होकर बहुत ही घनघोर बारिश के आसार है, ऐसे मे 24 घण्टो के अन्दर 24 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलो मे आरेंज अलर्ट
भारी बारिश के साथ साथ तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम होगे बाद तापमान 38 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश मे इस बार बढिया बारीश के आसार है, मौसम के अनुसार फसलो को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा नीचे कुछ जिले है, जहा पर आरेंज अलर्ट जारी किया है वही नदियो व कछारो वालो गॉव मे अलर्ट जारी कर दिया है।
- फतेहपुर
- बिजनौर
- नगीना
- गोरखपुर
- मुखलिसपुर,
- संतकबीरनगर
- महाराजगंज
- बरेली
- शाहजहांपुर
- बिजनौर
- बलिया
- बरेली
- खीरी अन्य बहुत से जिले है।