सरकार के द्वारा भारत के कई राज्यो मे गैस सिलेण्डर के रेट मे बहुत बडे बडे ऐलान किए जा रहे है, अबी हाल ही मे एक राज्य मे 800 वाले गैस सिलेण्डर अब 500 रुपये मे मिलेगा साथ ही साथ और भी कई बडे ऐलान मुख्यमंत्री द्वारा किए गए है, मँहगाई से राहत मिलने वाली है, क्योकी आम जनता के लिए सरकार ने महिलाओ, युवाओ, और परिवार वालो की जरुरत के हिसाब से बहुत से कडे दबलाव को जारी किया है, जिसमे गैस के अलावा अन्य कई योजनाए भी है, आइए जानते है, इस बारे मे विस्तार से।
LPG GAS Cylinder New Rate
हरियाणा सरकार ने अपने राज्य मे पीएम उज्जवला योजना के अन्तर्गत परिवार वालो को 500 रुपये मे गैस सिलेण्डर देने का ऐलान कर दिया है, इस योजना के लाभार्थियो को अब मात्र 500 रुपये देने होगे, तीज पर सीएम का ऐलान कर दिया जा चुका है, विधानसभा चुनाव से पहले 46 लाख परिवारो को साधने की कोशिश की गई है। घरेलु गैस सिलेण्डर 804 रुपये से लेकर 900 रुपये तक मिल रहे है, जिसके बाद अब 300 से 400 रुपये प्रत्येक सिलेण्डर मे बचत होगी।
सरकार के 8 और बडे ऐलान
सरकार ने गैस सिलेण्डर के साथ साथ अन्य बहुत सी स्कीम योजनाओ को बौछार कर दी है, जिसके बाद पूरे राज्य मे लोगो को बीच खुशी की खबर आ चुकी है, क्योकी उपलब्ध योजनाए बहुत ही लाभान्वित करने वाली है।
- एक लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवार को सिलेण्डर 500 मे मिलेगा।
- वही उज्जवाल वालो को भी सिलेण्डर 500 मे मिलेगा।
- 1 लाख 80 हजार सलाना आय वालो की लडकियो को ग्रेजुएशन तक फ्री पढाई दी जाएगी।
- विवाह शगुन योजना अब 71 हजार मिलेगी।
- महिला उद्यमियो को 3 लाख की जगह 5 लाख का लोन दिया जाएगा।
- हरियाणा पुलिस मे महिलाओ को 15 प्रतिशत आरक्षण।
- प्रदेश के 10 लाख बच्चो को फोर्टीफाइड दुध मिलेगा।
- तीन लाख छात्राओ को फ्री सैनिटरी पैड मिलेगा।