EV Vehicle News : इलेक्ट्रिक बाइक और कार 25 अगस्त से 40 हजार तक मँहगी सब्सिडी बंद होने वाली है

EV Vehicle News : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालो को आखिरी मौका है, अभी क्योकी सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन के रेट मे बढोत्तरी बस कुछ ही दिनो मे करने वाली है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग इलेक्ट्रिक बाइक और कार खरीदने वाले है, तो इस नई खबर को ध्यान दे ताकि इस नई पालिसी के अनुसार आपके लगने वाले पैसे मे 40 हजार रुपये की बचत हो सके क्योकी इस नई पालिसी के अन्तर्गत कुछ जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए है।

EV BIKE AND CAR NEWS
EV BIKE AND CAR NEWS

EV Vehicle News

इलेक्ट्रानिक सब्सिडी 24 अगस्त 2024 से समाप्त हो रही है, ऐसे मे 25 अगस्त से ही इलेक्ट्रिक वाहन बाइक और कारे मँहगी हो जाएगी। क्योकी सरकार ने काफी लम्बे समय से एक पालिसी को जारी किया था जिसमे 25 अगस्त तक 50 प्रतिशत तक रोड टैक्स मे सरकार छुट देगी जबकि परिवहन विभाग द्वारा इस छुट को 25 अगस्त को समाप्त कर दिया जाएगा, इसलिए जारी आदेश के अनुसार दो पहिया और तीन पहिया वाहनो मे 25 अगस्त के बाद 3 हजार से 40 हजार रुपये तक मँहगी हौ सकती है।

इलेक्ट्रिक वाहन पालिसी

इलेक्ट्रिक सब्सिडी पालिस के अन्तर्गत रोड टैक्स मे आपको 3 से 40 हजार अतिरिक्त देना पड सकता है, क्योकी अभी तक इन वाहनो मे टैक्स नही देना पडता था, इलेक्ट्रिक सब्सिडी पालिसी के अन्तर्गत दो पहिया वाहन के लिए 4 प्रतिशत और कार के लिए 5 प्रतिशत रोड टैक्स देना पडेगा। वही सरकार द्वारा जारी नीतियो के अनुसार 25 अगस्त 2026 से 24 अगस्त 2027 तक केवल 25 प्रतिशत तक ही छुट मिलेगी। रोड टैक्स मे छुट के तहत वाहन की कीमत का न्यूनतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी दिया जाना है।

इलेक्ट्रिक वाहनो का बाजार

भारत मे वर्तमान समय मे इलेक्ट्रिक वाहनो की रेस तेज होती जा रही है, धीरे धीरे लोग इस ओर शिफ्ट हो रहे है, भारत मे वाहनो की बिक्री 55.2 प्रतिशत की बढोत्तरी देखी गई है, जिसमे दो पहिया वाहन सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मे खरीदे जा रहे है। PURE EV EcoDryft नाम की बाइक भारत मे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक मे से एक है, क्योकी इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है, और इसका माइलेज 1 चार्ज पर 135 किलोमीटर है, अभी यह कुछ बहुचर्चित शहरो मे उपलब्ध है। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 7.4kW चार्जर के साथ, 0-100% चार्ज 3.5 घंटे में प्राप्त किया जा सकता है। MG Comet EV की रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर 230km होने का दावा किया गया है।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment