Competitive Exam News : किसी भी प्रतियोगी भर्ती परीक्षा के लिए यह बहुत ही बडी खबर जारी की गई है, क्योकी उम्मीदवार कई विभाग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है, और उसका इंतजार करते है। उनके लिए सबसे जरुरी होता है, परीक्षा मे धाधली को रोकना और सही सुचारु रुप से नए सिस्टम से पेपर आयोजित कराना। ऐसे मे सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए चार अलग अलग प्रकार के प्रश्नपत्र तैयार किए जाएगे जिसमे फूल प्रुफ सिस्टम विकसित करने के लिए उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है, निजी प्रिंटिंग प्रेस के बजाय राजकीय प्रिंटिंग प्रेस मे ही छपवाने पर भी विचार किया जा रहा है, आइए जानते है आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा सम्बन्धित क्या जरुरी नियम निर्देश जारी किए गए है।
Competitive Exam News
सभी राज्यो मे आयोजित की जाने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ और चयन आयोग की परीक्षाओ मे होने वाली गडबडियो को खत्म करने के लिए जून मे ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे, संस्थान को ही परीक्षा केंद्र बनाने और 5 लाख से ज्यादा परीक्षा होने पर दो चरणो मे परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कौन सा प्रश्न पत्र उपयोग मे आएगा, उसको परीक्षा शुरु होने के अधिकतम 5 घंटे पहले ही तय किया जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षा पेपर का नया सिस्टम
इस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है, शासन के सूत्रो के मुताबिक, यूपी लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, शिक्षा सेवा आयोग, पुलिस बोर्ड से होने वाली प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के लिए 4 अलग अरग प्रश्न पत्र छपवाने की सहमित बन चुकी है, इसकी वजह से किसी भी जगह पेपर लीक जैसी कोई घटना नही हो सकती है, व अन्य जकगहो पर परीक्षार्थी उससे प्रभावित भी नही होगे।
राजकीय प्रिंटिंग प्रेस से छपाई
उच्चस्तर पर निष्कर्ष निकाला गया है, जिसमे राजकीय प्रिंटिंग प्रेस मे ही पेपर छपवाए जाएगे, जहॉ से गडबडियो की आशंका काफी कम हो जाएगी, सूत्रो का मानना है, की एजेंसियो से पेपर छपवाने पर जितना खर्च आता है, उससे कम राशि मे ही राजकीय प्रिंटिंग प्रेस को मजबूत किया जा सकता है, इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है।