Bank Closed : 13 से 18 सितंबर के बीच 6 दिन तक लगातार बैंकों में रहेगी सरकारी छुट्टी बैंक हॉलीडे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा कि 13 से लेकर 18 सितंबर तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है लगातार 6 दिनों तक बैंकों में कोई काम काज नहीं होगा आरबीआई की तरफ से बैंकों की छुट्टियों की यह लिस्ट जारी की गई है हालांकि ये छुट्टियां पूरे भारत में एक साथ लगातार 6 दिन तक नहीं रहेगी बल्कि कुछ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आने वाले त्यौहारों के कारण यह अवकाश रहने वाले हैं, तो आइए देखते हैं कि 13 से 18 सितंबर तक देश में कहां-कहां बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है।
Bank Holiday
6 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा पहला देखिए आप 13 सितंबर को रामदेव जयंती या तेजा दशमी का त्यौहार मनाया जाता है खास करके राजस्थान में इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं इसके चलते राजस्थान में बैंक हॉलीडे रहेगा, शुक्रवार को फिर 14 सितंबर को दूसरा शनिवार हो गया और ओणम का त्यौहार भी है तो केरल में तो छुट्टी रहेगी बाकी सेकंड सैटरडे है तो 14 सितंबर को पूरे भारत में अवकाश रहेगा क्योंकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है। उसके बाद देखिए आप 15 सितंबर को रविवार मिल रहा है तो फिर से बैंक हॉलीडे होगा पूरे देश में।
बैंको की छुट्टिया
फिर 16 सितंबर को ईद ए मिलाद का त्यौहार है सोमवार को इसके चलते भी पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे 17 सितंबर को इंद्र यात्रा का त्यौहार है सिक्किम में मनाया जाता है यह इसके चलते मंगलवार को 17 तारीख को भी बैंक बंद रहेंगे केवल सिक्किम में छुट्टी रहेगी मतलब ये है ना 18 सितंबर को श्री नारायण गुरु जयंती के चलते केरल राज्य में बैंक मंद रहेंगे तो ये 13, 14, 15, 16, 17, 18 तक 6 दिन तक लगातार बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है कुछ छुट्टियां पूरे देश में रहेगी और कुछ छुट्टियां पर्टिकुलर किन्ही किन्ही स्टेट में रहेगी ठीक है और इसके अलावा दोस्तों 21 से 23 सितंबर तक भी बैंको की छुट्टियां रहने वाली हैं क्योंकि 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि केरल में रहेगी फिर 22 सितंबर को रविवार है अखिल भारतीय छुट्टी रहेगी 23 सितंबर को वीर शहीदी दिवस के चलते हरियाणा में अवकाश रहेगा और इसके बाद 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है तो इसके चलते भी पूरे भारत में बैंक हॉलिडे रहेगा और 29 तारीख को रविवार हो गया तो ये भी 21 से 23 सितंबर फिर 28 से 29 को बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है।