December Last Date : 31 दिसंबर से पहले जरूर निपटा लें ये 10 काम : नव वर्ष 2025 की शुरुआत होने वाली है और नए साल से पहले इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 से पहले-पहले आपको कुछ ऐसे काम हैं जो जरूर निपटा लेने हैं, 10 ऐसे काम हैं वरना फिर आपको नए साल 2025 में बड़ा नुकसान हो सकता है तो इसलिए 31 दिसंबर से पहले-पहले आप ये जरूरी काम निपटा लें नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ जाएगी क्योंकि ये कई सारे काम हैं जिनकी डेडलाइन यानी आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है तो चलिए एक-एक करके देखते हैं कि दिसंबर में कौन-कौन से ऐसे काम है जो आपको निपटाने हैं।
December Last Date
सबसे पहला अपडेट है दोस्तों आईटीआर यानी इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर अगर आप ने अभी तक भी आईटीआर फाइल नहीं किया और आप आईटीआर रिटर्न भरने की कैटेगरी के अंतर्गत आते हो तो 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न भर दें वरना आप पर ₹10 लाख तक का भी जुर्माना लग सकता है, आयकर विभाग ने भारतीय नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपनी विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए एक सही आईटीआर फॉर्म का इस्तेमाल करें मतलब जिनके पास ऐसी संपत्ति या आय हैं जो विदेशों में हैं लेकिन उन्होंने आईटीआर व या आईटीआर 4 दाखिल किया है तो उन्हें काला धन विरोधी कानून के तहत दंड से बचने के लिए 31 दिसंबर तक अपना संशोधित या विलंबित रिटर्न दाखिल करना होगा कुल मिलाकर आप के पास विदेशों में कोई आए है विदेशों की कोई संपत्ति है तो भी आपको आईटीआर रिटर्न में उसे शो करना है।
31 दिसम्बर अन्तिम तिथि
लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आ रहा है 31 दिसंबर से पहले पूरा कर ली ये काम वरना अटक जाएगी आपकी जनवरी 2025 से ही पेंशन बात कुछ यू है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिन पेंशनरों ने अभी तक भी अपना भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है तो।
Maruti Suzuki और टाटा नही, नई कार पर ये कंपनी दे रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट 31 दिसम्बर तक आफर यह आफर टोयोटा हाईराइडर, ग्लैंजा, टेजर पर छूट का फायदा मिलेगा।
राशन कार्ड से कट जाएगा नाम अगर 31 दिसम्बर तक आपने E KYC नही करवाते है, तो सब्सिडी के साथ साथ बहुत सी योजनाए बंद हो जाएगी। अभी फ्री मे आधार कार्ड भी अपडेट हो रहे है, 14 दिसम्बर तक आखिरी तारीख है, करेंक्शन करवा सकते है, तथा आधार पैन को लिन्क करने के लिए 31 दिसम्बर अन्तिम तिथि जारी की गई है।
यूपी मे बिजली के बकायेदारो के लिए 15 दिसम्बर से शुरु होगी OTS योजना सरचार्ज मे दी जाएगी छूट, बिजली बिल के लिए प्रदेश मे एकमुश्त समाधान योजना लागू 31 जनवरी 2025 तक उपभोक्ताओ को मिलेगा लाभ।
प्रदेश मे 31 दिसम्बर तक चलेगी पालतू पशुओ की 21वीं गणना, मोबाइल एप मे फीड होगा डाटा,