Google Pay Loan : गुगल पे से मिलेगा 5 लाख का लोन एक क्लिक मे अब लोन बडा ऐलान

Google Pay के जरिए एक क्लिक में मिलेगा 5 लाख तक का लोन, कंपनी का बड़ा ऐलान आज गुगल और इसमें गुगल पे से 5 लाख तक का लोन भी मिल पाएगा। और वही गोल्ड लोन पर 50 लाख रुपये तक का लोन की सुविधा भी शुरू कर दी है। गुगल पे ने मुतथुड फाइनेंस के साथ एक साझेदारी की है, दोस्तों टेक कंपनी ने 8 भाषाओ मे अब अपना एआई माडल भी एप मे लान्च किया है। उसमें भी भारतीय भाषा हिंदी समेत आठ अन्य भारतीय भाषाओं को शामिल कर दिया गया यानी कि जमिनी एआई का अब आप आठ अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर पाएंगे।

gpay loan
gpay loan

Google Pay Loan

इस इवेंट का 10वां साल है और इस इवेंट में गुगल अन्य लैंग्वेज से भी सुविधा का लाभ उठा पाएगे की इसके अलावा गुगल पे के साथ Muthoot Finance फाइनेंस जो हमारा भारतीय बैंक है, उसके साथ एक पार्टनरशिप साझेदारी की है। हालांकि लोन के लिए प्रोसीजर क्या होगा इस बात की जानकारी आपको मुत्थुड फाइनेंस की ब्रांच में जाकर अपने गोल्ड की ज्वेलरी के अगेंस्ट में गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसके अलावा 5 लाख से 50 लाख तक का लोन कर दिया है।

वहीं दोस्तों गुगल भी एक पार्टनरशिप साझेदारी की है भारत में अपने सस्टेनेबिलिटी गोल्स को अचीव करने के लिए यह दो बड़े ग्रुप के साथ एक साझेदारी की है एक तो इस पार्टनरशिप के तहत गुजरात के खावड़ा में 614 मेगावाट का सोलर विंड हाइब्रिड प्लांट लगाया जाएगा, इसके अलावा राजस्थान में 6 मेगावाट का सोलर प्लांट और कर्नाटक राज्य में भी 59.4 मेगावाट का एक विंड प्लांट लगाया जाएगा।

गुगल क्लीन एनर्जी जनरेशन

गुगल ने कहा कि इससे 2026 तक भारतीय ग्रिड मे 186 मेगावाट की न्यू क्लीन एनर्जी जनरेशन कैपेसिटी जुडने की उम्मीद है। गुगल पे मे UPI सर्किल को रिलीज किया गया है। यह नया सर्किल एक प्रकार का फीचर्स है, इस यूपीआई सर्किल के जरिए पेमेंट करने वाला यूजर यूपीआई अकाउंट से किसी व्यक्ति को जरुरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकता है।

गुगल ने एआई स्किल हाउस लान्च किया है, जो स्टूडेंट्स, जाब सीकर नौकरी चाहने वालो एजुकेटर्स, डेवलपर्स और सिविल आफिसर्स के लिए एआई कोर्स वाला एक एजुकेशनल प्रोग्राम है। इसमे कुछ जनरेटिव एआई का परिचय, जिम्मेदार एआई का परिचय और बडे लैग्वेज माडल का परिचय शामिल है। ये यूट्यूब और गूगल क्लाउड स्किल बूस्ट प्लेटफार्म पर फ्री मे उपलब्ध होगे।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment