Railway Bharti 2024 : भारतीय रेलवे मे तरह तरह की सरकारी और गैर सरकारी नौकरिया समय समय पर जारी करती रहती है, ऐसे ही अभी हाल ही मे रेलवे मे बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल सकता है, और इस पद के लिए केवल 10वीं पास की पात्रता मागी गई है, इसलिए अगर आपको रेलवे के अन्तर्गत बिना परीक्षा नौकरी पानी है, तो आपको यह खबर ध्यान देनी होगी इसकी पात्रता के साथ साथ सेलेक्शन प्रक्रिया व अन्य के बारे मे विस्तार से नीचे बताया गया है।
Indian Railway Bharti 2024
रेलवे के अन्तर्गत उत्तर पूर्व रेलवे मंत्रालय द्वारा गोरखपुर के रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड द्वारा अपरेंटिसशिप के लिए आप आवेदन करके एख अच्छा डिप्लोमा के साथ साथ रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली भर्तीयो मे इस डिग्री के आधार पर सरकार अथवा गैर सरकारी नौकरी पा सकते है। रेलवे द्वारा जारी अपरेंटिसशिप की ट्रेनिंग के लिए कुल 1104 पदो पर वैकेंसी को जारी किया गया है, ऐसे ही अगर आप भी इच्छुक है, तो नीचे अन्य जानकारी को जरुर एक बार पढले।
रेलवे भर्ती अपरेंटिसशिप वैकेंसी
- मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर- 411
- सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 63
- ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 35
- मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर-151
- डीजल शेड इज्जतनगर-60
- कैरिज एंड वैगन इज्जतनगर- 64
- कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन-155
- डीजल शेड गोंडा-23
- कैरिज एंड वैगन वाराणसी- 75
रेलवे भर्ती अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग पात्रता
Indian Railway उत्तर पूर्व रेलवे रिक्रुटमेंट सेल मे आईटीआई पास युवाओ को मौका दिया है, जिसमे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्रन व अन्य ट्रेड शामिल है, इस ट्रेड वाले युवा एवं युवतिया आवदेन करने के पात्र होगे।
आयु – उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.
फीस – आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांग के लिए आवेदन फ्री है।
शारीरिक मापदंड – उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 137 सेमी, वजन 25.4 किलोग्राम, सीने का फुलाव 3.8 सेमी होना चाहिए.
- यह मेरिट 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स का औसत निकालकर बनेगी.
- आईटीआई और 10वीं दोनों में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है.
रेलवे भर्ती अपरेंटिसशिप आवेदन प्रक्रिया
इस डिप्लोमा ट्रेनिंग के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट ner.indianrailways.gov.in और apprentice.rrcner.net के माध्यम से आवेदन कर सकते है, इसकी अन्तिम तिथि 11 जुलाई 2024 रखी गई है, लाखो की संख्या मे छात्रो द्वारा आवेदन कर दिया जा चुका है, इसलिए समय रहते आपको अपना भी आवेदन करना चाहिए।
Railway Bharti 2024 Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 15 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें