Indian Railway Train : भारत मे त्यौहार के मौके पर लाखो करोडो की संख्या मे लोग अपने घरो से दुर नौकरी व काम काज से जाते है, ऐसे मे त्यौहार के मौके पर अधिकतर लोग अपने घरो मे त्यौहार को मनाने है, तो ऐसी स्थिति मे अधिकतर लोगो को ट्रेन से यात्रा करके अपने घर पहुचने को है, जिसके चलते भारी भीड त्यौहार के मौके पर देखने को मिलती है, इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 6556 स्पेशल ट्रेनो का संचालन शुरु किया है, जिसके बाद लाखो करोडो लोगो की यात्रा को सफल किया जाए आइए जानते है, कब से कब और कहा कहा के बीच स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी।
Indian Railway Train
भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेने चलाई है, यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाई जाएगी। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संया में भारी बढ़ोतरी की गई है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए हजारो ट्रेने चलाई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अक्टूबर 2024 में कुल 4 अतिरिक्त अस्थायी कोच 10 से 13 अक्टूबर 2024 को 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में, 5 से 13 अक्टूबर 2024 को 18241 दुर्ग-अबिकापुर एक्सप्रेस में, 6 से 14 अक्टूबर, 2024 को 18242 अबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में, 6 अक्टूबर 2024 को 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ 16 अक्टूबर 2024 को 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर, 2024 को 18251/18252 कोरबा रायपुर, कोरबा हसदेव एक्सप्रेस ट्रेनों में 4 स्थायी कोच भी लगाए जा रहे।
स्पेशल ट्रेन चलाई गई
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को पटना के लिए चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 02251 पटना से 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसी तरह, वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से छपरा के लिए 25 अक्टूबर को चलेगी। तेजस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 02248 नई दिल्ली से पटना के लिए 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को चलाई जाएगी. इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली से कटरा के लिए 12 अक्टूबर को और ट्रेन संख्या 04072 कटरा से नई दिल्ली के लिए 13 अक्टूबर को वापस चलेगी।
पुरानी दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 02250/2249 भी संचालित की जाएगी. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से 24 और 30 अक्टूबर को चलेगी, जबकि पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिल्ली के लिए वापसी करेगी।