Maruti Wagon R : मारुति सुजुकी के द्वारा बनाई गई अधितकर सभी कारो मे पहले 800 ज्यादा पापुलर हुआ करती थी ऐसे मे अब इस कम्पनी कई प्रकार के माडल मार्केट मे उपलब्ध है, जो मजबूती, टिकाउ, और लांग टर्म मे बेहतर माइलेज देने वाली कारो की तुलना मे अब भी नम्बर वन पर है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग Maruti Wagon R की नई कार को लेना पसंद कर रहे है, क्योकी उपलब्ध कार की क्वालिटी और माइलेज से लोगो का दिल जीत लिया है, आइए जानते है, इस कार के बारे मे विस्तार से।
Maruti Wagon R
मारुति सुजुकी ने अभी हाल ही हमे कार का सबसे बढिया माडल लान्च किया है, जिसमे वैगन आर को सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मे रखा गया है, इसके धासु माइलेज के कारण बाजार मे चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योकी उपलब्ध कार 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। लेकिन सबसे जरुरी बात आती है, इस कार के सभी वेरियंट और रेट के अनुसार लोग चुनाव करते है।
मारुति वैगन आर का रेट और वेरियंट
मारुति वैगन आर और इसकी कीमत की बात करे तो कई प्रकार के वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है।
- Wagon R LXI जिसकी कीमत 5.54 लाख से शुरु हो रही है।
- Wagon R VXI की कीमत 6 लाख से शुरु हो रही है।
- Wagon R VXI LT जिसकी कीमत 6.45 लाख से शुरु होती है।
- Wagon R LXI CNG इस कार का रेट 6.45 लाख है।
- इसके कई अन्य माडल भी उपलब्ध है, जिसकी अधिकतम रेट 7.33 लाख रुपये है।
डिजाइन फीचर्स और माइलेज
वैसे कार वर्तमान मे पेट्रोल और सीएनजी मे उपलब्ध है, वैसे यह एक बेसिक कार की तुलना मे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारो मे से पहली हैचबैक है। इस कार मे सभी कुछ अन्य कारो की तुलना मे सभी फीचर्स मिल जाते है, जिसमे एयरबैग्स और एबीयस तथा रिवर्स पार्किंग सेंसर्स लगे हुए मिल जाएगे। नइ माडल मे आपको कार की ऊचाई भी देखने को मिलेगी।
इस नए मॉडल का इंजन 998 सीसी से 1197 सीसी तक है, जो 55.92 से 88.5 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसका माइलेज 40 किमी/लीटर तक पहुंचता है, वैसे शहर, व हाइवे कार के माइलेज काफी ज्यादा पापुलर हो रहे है।