School Holiday : दिवाली, दशहरा, नवरात्रि कई त्योंहारों के चलते अक्टूबर में कई दिनो तक स्कूलो मे छुट्टिया आयोजित की जाएगी जिसके बाद अभी से छात्र एवं छात्राए काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है, जिसकी वजह से वह इन छुट्टियो का भरपूर मजा भी उठा पाएगे क्योकी आगामी जितनी भी छुट्टिया आने वाली है, अधिकतर स्थानो मे उसी दिन कुछ कुछ जगह मेला लगता है, जिससे छुट्टी मे उसका फायदा उठाया जा सकता है, कल से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो रही है, जिसके चलते सभी सरकारी औऱ प्राइवेट कालेज, स्कूलो मे लिस्ट बनाई जा चुकी है, जिससे पहले से सभी छुट्टीयो की लिस्ट तैयार कर ली गई होगी।
School Holiday
अगले महीने अक्टूबर में इतने दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल कालेज सरकारी हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है क्योंकि अक्टूबर में काफी कुछ त्यौहार वगैरह आएंगे इसलिए बल्कि पूरे 10 दिनो से ज्यादा कुछ स्थानो राज्यो मे स्कूल, कालेज बंद रहेंगे मतलब 10 से 12 दिन तक स्कूलो, कालेजो में छुट्टियां रहेगी, तो आइए देखते हैं दोस्तों कि कब-कब छुट्टी रहेगी किन-किन वजहों से क्या-क्या त्यौहार किस तारीख पर आ रहे हैं ताकि अगर आपका भी छुट्टी में कामकाज पड़ता रहता है तो आप अपने कामों को उस हिसाब से एडजस्ट कर ले नीचे सम्पूर्ण अक्टूबर की छुट्टियो की लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
अक्टूबर छुट्टी की लिस्ट
1 अक्टूबर को जम्मूकश्मीर में चुनाव होंगे तीसरे चरण के इस वजह से सभी स्कूल, कालेज बंद रहेंगे, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है इस मौके पर पूरे देश में सरकारी हॉलीडे रहेगा फिर 3 अक्टूबर को नवरात्री की शुरुआत होगी नवरात्री स्थापना के चलते राजस्थान, जयपुर वगैरह में स्कूल कालेज बंद रहेंगे। 6 अक्टूबर को संडे है पूरे देश में हॉलीडे रहेगा। फिर 10 अक्टूबर को महा सप्तमी के अवसर पर असम के गुहावती, अगरतला, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, कोहिमा वगैरह में स्कूल बंद रहेंगे। 11 अक्टूबर को महाअष्टमी, दुर्गा अष्टमी के चलते देश के ज्यादातर शहरों में स्कूल कालेज बंद रहेंगे जैसे कोलकाता, पटना, अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुहावती वगैरह वगैरह में ठीक है।
फिर 12 अक्टूबर को दोस्तों दशहरा और विजया दशमी का त्यौहार आ जाएगा इस वजह से पूरे देश में सभी स्कूल, कालेज बंद रहेंगे फिर 13 तारीख को संडे रविवार भी हो गया और फिर दोस्तों 14 तारीख को दासन या दुर्गा पूजा के अवसर के मौके पर गंगटोक में स्कूल कालेज बंद रहेंगे। तो ये 12, 13, 14 कंटिन्यू तीन दिन की छुट्टियां हो जाएगी फिर 16 तारीख को लक्ष्मी पूजा के चलते कोलकाता और अगरतला में बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और कांटी बिहू के कारण असम, गुहावती, कर्नाटक, बेंगलुरु वगैरह में स्कूल, कालेज, बैंक बंद रहेंगे 20 अक्टूबर को वापस रविवार हो गया पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा। तो देश भर में 26 तारीख को भी बंद रहेंगे। 27 को फिर से संडे आ गया फिर 31 अक्टूबर को महीने के आखिरी दिन दिवाली का त्यौहार है। इस मौके पर पूरे देश में हॉलीडे रहेगा।
अक्टूबर महीने में दिवाली, दशहरा, नवरात्री स्थापना नवरात्री पूजा वगैरह काफी कुछ फेस्टिवल भी आ रहे हैं, और बाकी कुछ अलग-अलग शहरों में भी लोकल फेस्टिवल की वजह से और कुछ लोकल कारणों की वजह से बैंक हॉलीडे रहेगा मैंने आपको इन सब की डिटेल्स बता दी।