केंद्र ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है, इसमे मौजूदा पैन को अपग्रेड किया जाएगा, नया क्यूआर कोड से युक्त पैन कार्ड के साथ टैन की सेवाए एक साथ होगी, देश मे 78 करोड से ज्यादा पैन और 73.28 करोड टैन कार्डधारक है, उनके मन मे कई सवाल उठ रहे है, जैसे क्या मौजूदा पैन कार्ड काम करेगा या नही तथा नए पैन कार्ड के लिए कितने रुयपे शुल्क देना होगा तथा पैन कार्ड के लिए यह नया कार्ड कितना जरुरी है, इन सभी बिन्दुओ पर विस्तार से नीचे बताया गया है, तथा किसा प्रकार से आप Pan Card 2.0 के लिए अप्लाई कर सकते है।
PAN Card 2.0
आयकर विभाग ने साफ किया है कि मौजूदा PAN कार्ड धारकों को PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत नया PAN कार्ड लेना ज़रूरी नहीं है। अगर आपके PAN कार्ड में कोई सुधार करना है, जैसे नाम, जन्मतिथि वगैरह, तो आप मुफ़्त में नया PAN कार्ड PAN 2.0 के तहत अप्लाई कर सकते हैं। आपके पैन कार्ड में यदि QR कोड नहीं है तो आपको QR कोड वाला नया PAN कार्ड ले लेना चाहिए। उनका कहना है कि QR कोड वाले नए PAN कार्ड में धोखाधड़ी का खतरा कम होता है और इसे तुरंत वेरीफाई भी किया जा सकता है।
PAN 2.0 Online Apply
स्टेप-1: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html सबसे पहले खोलें।
स्टेप-2: इसके बाद अपना जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे पैन, आधार (केवल व्यक्तियों के लिए) और जन्म तिथि। आवश्यक टिक बॉक्स चुनें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप-3: आपको आयकर विभाग के साथ अपडेट किए गए वर्तमान विवरणों की जांच करनी होगी। इसके बाद आपको वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का आप्शन आएगा। आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दोनों पर OTP प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप-4: मोबाइल या ईमेल जिस विकल्प का आप चयन करेंगे, उस पर आपको OTP भेजा जाएगा। OTP केवल 10 मिनट के लिए वैध होगा। OTP दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक करें।
स्टेप-5: एक बार OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट का विकल्प आएगा। QR कोड के साथ पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। फिर ‘मैं सेवा की शर्तों से सहमत हूँ’ पर टिक बॉक्स चुनना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-6: जहां आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान हो जाने के बाद, एकएक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी। इसके बाद आप 24 घंटे बाद NSDL की वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
PAN Card रीप्रिंट के स्टेप
जिनका पैन UTIITSL द्वारा जारी किया गया है, उन्हें https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाना होगा। ‘रीप्रिंट पैन कार्ड’ का विकल्प चुनना होगा। आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा। सभी जरूरी जानकारी- पैन, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सारे स्टेप NSDL जैसे फॉलो करने होंगे।