प्रधानमंत्री द्वारा 100 दिन मे मोदी सरकार ने 15 लाख करोड की परियोजनाओ की शुरुआत की है, जिसमे किसानो से लेकर युवाओ, महिलाओ व अन्य को बडी सौगात दी है, जिसके अन्तर्गत बहुत ही बडी योजनाओ के साथ साथ अन्य ऐसे ऐलान किए है, जिसको लेकर आज लोगो के बीच चर्चा तेज हो चुकी है, अन्य जरुरी निर्देश और बिन्दुओ को ध्यान देगे जिससे आगामी कुछ समय मे आप सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान दे।
PM Modi New Scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड घर स्वीकृत किए जाएगे, दिसमे शहरी योजना के तहत 2 करोड घर बनाए जाएगे और ग्रामीण इलाको मे 2 करोड घरो के निर्माण स्वीकृत किए गए है, वर्ष 2014 से अभी तक कुल शहरी और ग्रामीण इलाको को मिलाकर 4 करोड 27 लाख घर बनाए जा चुके है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जून से अगस्त 2024 के बीच 2.5 लाख से ज्यादा घरो मे सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया गया है। और पीएम ई बस सेवा से एनवायरमेंट फ्रेडंली सिस्ट तैयार होगा जिसके अन्तर्गत 3400 करोड की सहायता से ई बसो की खरदी को स्वीकृति दी जाएगी।
किसान मित्र बने मोदी Kisaan Mitra
मक्के से एथेनाल के उत्पादन के लिए सहकारी चीनी मिलो की उत्पादक इकाइयो को मल्टी फीड एथेनाल इकाइओ मे रुपांतरण, प्याज और बासमती चावनल से MEP हटाने और प्याज निर्यात शुलोक के 40 से 20% करने का निर्णय लिया। पाम, सोया, सूरजमुखी तेलो के आयात मे ड्यूटी को 12.5 प्रतिशत से 32.5 प्रतिशत बढाने व रिफाइंड तेलो पर ड्यूटी को 13.75 से 35.75 प्रतिशत करने का निर्णय। अन्य कई बहुत बडे फैसले सरका द्वारा लिए गए।
सशक्त युवाओ के लिए योजना
2 लाख करोड के पाएम पैकेज की घोषणा, रोजगार और कौशल को बढावा मिलेगा, 5 साल मे 4.1 करोड युवाओ को लाभ पहुचाना, 1 करोड युवाओ को टाप कंपनियो मे इंटर्नशिप के अवसर सहायता राशि। केंद्र सरकार ने 15,000 से अधिक नए नियुक्तियो की घोषणा, 20 लाख युवाओ को कौशल युक्त बनाने का लक्ष्य, 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का सुधार होगा, पहली बार रोजगार पाने वाले EPFO के तहत आने वाले कर्मचारियो को 3 किश्तो मे 15 हजार तक की प्रोत्साहन राशि।
सशक्त नारी शक्ति के लिए योजनाए
दीनदयाल अंत्योदय योजना मे 10 करोड से अधिक महिलाओ को संगठित कर 90 लाख से अधिक स्वयंक सहायत समूह बनाए गए, लखपति दीदी योजना से 11 लाख दीदीयो को प्रमाण पत्र दिए। 1 करोड से अधिक लखपति दीदीया प्रति वर्ष 1 लाख से अधिकत की कमाई कर रही है, पर्यटन दीदीयो और पर्यटन मित्रो के माध्यम से युवाो को पर्यटन से जोडा। 2500 करोड फंड जारी, 4.3 लाख SHGs के 48 लाख सदस्यो को लाभ, 5,000 करोड का बैंख लोन जारी, मुद्रा लोन 10 लाख से बढाकर 20 लाख किया गया।