Railway New Line : रेलवे मे यात्रा करना और प्रत्येक स्थान तक रेलवे का पहुचना सबसे ज्यादा जरुरी होता है, क्योकी अधिकतर नागरिक दुरगम यात्रा के लिए रेलवे का ही सहारा लेते है, क्योकी इसमे किराया कम लगता है, और बहुत ही आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचा जा सकता है, ऐसे ही अब रेलवे अपनी नई नई स्थानो तक पटरिया बिछा रही है, नई रेल लाइन के लिए सरकार द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट मे कई सौ गाव शामिल है, जिसमे अगर आपकी सम्पत्ति अगर रेलवे के अन्तर्गत आती है,तो आप मालामाल होने वाले है आइए जानते है, इस जरुरी खबर के बारे मे विस्तार सें।
Railway New Line
भारत में बन रही नई रेलवे लाइन 294 गाँवों में रोजगार और विकास का नया रास्ता खोलेगी। छोटे व्यवसायों का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस रेलवे लाइन के निर्माण से गाँवों में किस तरह से रोजगार और विकास के अवसर मिलेंगे। नई रेलवे लाइन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएगी। वर्तमान में, कई गाँवों में सड़कों की खराब स्थिति और यातायात के साधनों की कमी है, जिससे लोगों को शहरों तक पहुँचने में परेशानी होती है।
Railway जमीन अधिग्रहण
रेलवे जब किसी भूमि का अधिग्रहण करता है तब उस भूमि का सम्बंधित राज्य सरकार द्वारा जो भी अधिकतम मूल्य निर्धारित होता है वह रेलवे द्वारा मुआवजे के रूप में दिया जाता है। कहने का तात्पर्य है कि अगर सम्बंधित भूमि का सर्कल रेट सरकार ने १ लाख रूपये गज किया हुआ है तो रेलवे भी उसी के हिसाब से पूरी भूमि की पैमाइश करके मुआवजा तय करेगा। एक उदाहरण के अनुसार – जिसकी जमीन अधिग्रहण में जाएगी, उसकी कीमत 1000 रुपए मानी जाए तो कम से कम फैक्टर के हिसाब से उसकी कीमत हो गई 1250 रुपए। यदि कोई पेड़-पौधा या कोई निर्माण है और उसकी राशि 100 रुपए मान ली जाए तो कुल हुई 1350 रुपए। इस पर 1350 रुपए अतिरिक्त। यानी कि कुल 2700 रुपए हो गए। जमीन की मूल कीमत पर 12 प्रतिशत ब्याज अलग से देय।