सभी रेल यात्रियों के लिए 2 महीने का नया नियम लागू : 1 नवंबर से टिकट बुकिंग की लिमिट सभी रेल यात्रियों के लिए तीन बड़े अपडेट नए नियम निकल कर आ रहे हैं पहला तो यह कि रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब दो महीने पहले ही होगी अभी के नियम के मुताबिक यात्रा से 4 महीने पहले आप टिकट एडवांस में बुक कर सकते थे लेकिन 1 नवंबर के बाद अब आपको ये लिमिट दो महीने की ही मिलेगी यानी ये नया नियम एक तो 1 नवंबर से लागू होगा ठीक है ना और दूसरा अपडेट भी रेल यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छा इंपोर्टेंट अपडेट है तो देखिए समझिए पहला तो ये कि रेलवे ने रिजर्वेशन का नियम बदल दिया है।
Railway Ticket New Rules
रेलवे की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्व पीरियड 60 दिनों यानी कि यात्रा के दिन को छोड़कर जो 60 दिन बचते हैं उसका होगा और बुकिंग भी उसी के अनुसार की जाएगी, आप रेलवे की तरफ से इस संबंध में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया इंस्ट्रक्शन इश्यूड सिंपल भाषा में बोले तो जैसे अभी अक्टूबर चल रहा है आपको जनवरी फरवरी में कहीं रेल यात्रा करके जाना है तो आप अभी अक्टूबर नवंबर वगैरह में इनमें टिकट बुक नहीं कर पाएंगे समझ रहे हो जैसे आपको फरवरी में कहीं जाना है तो उससे ठीक 60 दिन पहले यानी जनवरी या दिसंबर मध्य के बाद ही आप टिकट बुक करने के लिए एलिजिबल होंगे।
इससे पहले दोस्तों साल 2015 में रेलवे ने ये एडवांस रिजर्वेशन का पीरियड बढ़ाया था 1 अप्रैल 2015 तक ये एडवांस रिजन पीरियड 60 दिन का था हालांकि सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर भी तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा हालांकि तब कई लोगों ने यह भी तर्क दिया कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए भी आज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है तो रेलवे पर ये आरोप भी लगे थे उस वक्त जब 120 दिन टाइम पीरियड चल रहा था।
रेलवे का दूसरा नियम लागू
रेलवे ने वेटिंग लिस्ट को खत्म करने की भी योजना बनाई है, आईआरसीटीसी ने हाल ही में कई बदलाव किए हैं जिसमें ट्रेनों में अगले पांच से छ सालों के भीतर वेटिंग लिस्ट की लंबे समय से चली आ रही समस्या को पूरी तरह से खत्म करने की योजना भी शामिल है रेलवे की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर यात्री को एक कंफर्म बर्थ मिले एक रेलवे सुपर एप लॉन्च करने की भी योजना है जिसमें यात्री टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की योजना बनाने जैसी सर्विस होगी रेलवे की योजना एआई इनेबल्ड कैमरा लगाने की भी है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े ताकि आईआरसीटीसी रेल यात्रा के दौरान लोगों को परोसे जाने वाले फूड की क्वालिटी की मॉनिटरिंग कर पाएगी।