Ration Card : राशन कार्ड धारको के लिए अभी हाल ही मे बहुत ही बडा अपडेट को जारी किया गया है, जिसके लिए करोडो की संख्या मे लोग इस खबर को लेकर अन्जान है, ऐसे मे नई सरकार के गठन के बाद अधिकतर सभी राज्यो मे अपने अलग अलग नए नियम राशन कार्ड को लेकर लागू कर दिए जा चुके है, अगर आप भारत के किसी भी राज्य से है, तो आपको इस सभी खबरो को ध्यान देना आवश्यक है। 30 जून के बाद से सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको के लिए ई केवाइसी कराना अत्यन्त जरुरी हो गया है, क्योकी राज्य सरकार दिन प्रतिदिन तिथि को बढाती जा रही थी ऐसे मे ई केवाइसी की मदद से आपका राशन कार्ड अपडेट रहना आवश्यक कर दिया गया है।
Ration Card
राशन कार्ड उत्तर प्रदेश, बिहार, और दिल्ली मे लाखो धार है, जिनका अभी तक ekyc नही हुआ है, ऐसे मे उनको आगामी समस्या का सामना करना पड सकता है, क्योकी अपडेट न होने के कारम आपका फिंगर प्रिंट पोस मशीन मे डिटेक्ट नही करेगा जिससे आपको राशन पाने मे समस्या हो सकती है। आइए जानते है, कैसे आप ई केवाईसी करवा सकेगे तथा इसमे लगने वाली आपको क्या क्या जरुरत पडेगी।
30 जून से पहले Ration Card E KYC जरुरी
- राशन कार्ड धारको के लिए खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ई केवाईसी की अन्तिम तिथि 30 जून रकी गई है, ऐसे मे प्रत्येक सदस्य के लिए सत्यापन अनिवार्य क दिया है।
- किसी स्थिति मे अगर आपका सत्यापन नही हो पाया तो इसकी जॉच पूर्ति आधिकारी की देखरेख मे कि जाएगी, कार्यालय के अधिकारियो की जॉच मे यूनिट गलत मिलेगा तो नाम और यूनिट काट दिया जाएगा।
- किसी कारणवश अगर आप अपने ग्राम सभा से बाहर है, तो उचित मूल्य की दुकान पर eKYC करवा सकते हैं। आधार केंद्र में अपनी बायोमीट्रिक अपडेट करवाकर eKYC हो सके।
Ration Card अब बदल जाएगा
93 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों को नई ई-पास प्रणाली से खाद्यान्न मई माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। राशन वाले वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग के लिए चार हजार वाहनों में डिवाइस लगाए जा चुके हैं। वही सरकार अब एक एक किलो तक का हिसाब एक क्लिक पर मिलेगा ऐसे मे बढते फ्राड और धांंधली को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी को पूरा कर लिया है।