Rojgar Mela : रोजगार मेले का आयोजन अधिकतर प्रत्येक जिलो मे समय समय पर आयोजित किए जाते रहते है, ऐसे मे प्रधानमंत्री द्वारा किए गए रोजगार सम्बन्धित ऐलान के बाद कुछ कुछ महीने आपके अपने जिलो मे कही न कही रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है, ऐसे मे अभी हाल ही मे यूपी, बिहार मे कुछ स्थानो पर बहुत ही आधिकतम संख्या मे रोजगार मेले के माध्यम से बढिया नौकरिया जारी की जा रही है, लेकिन आपको समय से पहले Rojgar Sangam.up.gov.in और अन्य राज्यो की आधिकारिक रोजगार पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन करले पहले से जिससे की आपको यह खुद पता चलता रहे कि आपके जिलो मे कब और कहा पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत आपको आयोजित होने वाले रोजगार मेले की जानकारी को नीचे प्रस्तुत किया गया है। जरुरी बिन्दुओ को ध्यान देकर आप तुरन्त इसमे हिस्सा ले सकते है।
Rojgar Mela
रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए पटना मे श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 18 से 29 अक्टूबर तक होगा, 18 अक्तूबर को नवादा सरकारी आइटीआइ परिसर, 19 को कोशी कालेज परिसर खगड़िया, 21 को सरकारी आइटीआइ बेगूसराय, 22 को संयुक्त श्रम भवन बिहारशरीफ ब्लॉक परिसर, 23 को इस्लामिया प्लस टू हाइस्कूल शेखपुरा, 24 को होली मिशन हाइस्कूल मोहनपुर रोड समस्तीपुर, 25 को सरकारी आइटीआइ राम नगर परिसर दरभंगा, 28 को वाटसन प्लस टू हाइ स्कूल मधुबनी और 29 को संयुक्त श्रम भवन सुपौल में मेला का आयोजन होगा. मेला 10 से चार बजे शाम तक चलेगा।
नोएडा रोजगार मेला
नोएडा. गौतम बुद्ध नगर में जिला प्रशासन की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. 18 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एसईजेड के एचसीएल टेक में रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार संगम पोर्टल (Rojgar Sangam.up.gov.in) पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे नर्मदा हॉल, एचसीएल टेक, सेक्टर 126, नोएडा में उपस्थित होकर साक्षात्कार देना होगा।