RTO Challan Update : कार और बाइक वाले ध्यान दें 10,000 का कटेगा अब चालान नया नियम आ गया

RTO Challan Update : देशभर मे सभी राज्यो के लिए अलग अलग प्रकार से चालान के नए नए नियम बनाए जाते है, ऐसे मे बडी से बडी संख्या मे प्रतिदिन लाखो चालान होते है, और बनाए गए यातायात के नियमो की छज्जिया उडाते आपको प्रतिदिन लोग दिख जाएगे जिसकी वजह से दुर्घटनाओ, लोगो को बीच गलत प्रभाव व अन्य बहुत से मामले सामने आते रहते है, अगर आपके पास भी कार या बाइक है, तो आपको इस नई चालान की खबर को ध्यान देना जरुरी है, क्योकी जरा से चुके आप तो हजारो का जालान कट जाएगा।

RTO CHALLAN NEW RULES
RTO CHALLAN NEW RULES

RTO Challan Update

यातायात परिवहन विभाग द्वारा अब नए प्रकार से चालान काटे जा रहे है, जिसमे अब पेट्रोल पम्प पर चालान काटे जाएगे इसके लिए कुछ जरुरी निर्देश भी जारी किए गए है, जिसमे अगर बिना पीयूसी के पेट्रोल पंप पर पहुचते है, तो आपको वहा पर लगे साफ्टवेयर स्थापित करने के लिए कैमरे लगाए गए है, जो आपकी गाडी की तुरन्त जॉच करके 10,000 तक का चालान अपने आप कट जाएगा, वैसे अभी इसके लिए 15 दिन का समय है, फिलहाल यह कार्य शुरुआत मे दिल्ली राज्य से शुरु किया जाएगा।

परिवहन विभाग की व्यवस्था

परिवहन विभाग द्वारा इस नए प्रकार की चालान की प्रक्रिया के लिए 15 दिन के अन्दर 25 पेट्रोल पंप मे पहले यह व्यवस्था की जाएगी, जहॉ पर आर्टिफिशियल प्रकार के कैमरे लगाए जाएगे जिसकी मदद से गाडियो की जॉच के बाद कुछ ही समय मे अवैध पीयूसी पाए जाने पर चालान सीधा वाहन मालिक को भेज दिया जाएगा। इसकी सूचना मोबाइल मे प्राप्त भी हो जाया करेगी।

चालान का एक और नया नियम

अधिकतर यातायात सम्बन्धि नियम कानून के तोडे जाने के बाद ही बनाए जाते है, ऐसे मे रेड लाइट पर अगर आपकी गाडी ओवर स्पीड या किसी भी प्रकार से चालान आपका कटता है, तो अब आपको व्हाट्सएप मे भी तुरन्त चालान की रसीद पहुच जाएगी जहा से आप तत्काल चालान कटने का संदेश मिलेगा साथ ही साथ वहा से आप तुरन्त चालान जमा भी कर सकेगे।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment