Sarkari Naukri : SSC GD कॉन्स्टेबल, RRB रेलवे में लोको पायलट समेत बडी भर्तिया हमारे देश के नौजवान युवाओं के लिए खास करके जो पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरियों को लेकर दो बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं बहुत ही अच्छी खबर है पहला तो आपको पता होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए 39,481 पदों का भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और इसमें फॉर्म बढ़ने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है 69000 तक इसमें आपको सैलरी मिलेगी और भी इस भर्ती के बारे में कुछ डिटेल्स देख लेते हैं फटाफट से कर्मचारी चयन आयोग स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि एसएससी की तरफ से ये जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है।
Sarkari Naukri
इसका ऑफिशियल वेबसाइट आपको पता ही है ssc.gov.in इस पोर्टल पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं और बाकी ये जो जीडी कांस्टेबल भर्ती है इसमें टोटल नंबर ऑफ पोस्ट रहेगी 39481 आवेदन कल 5 सितंबर से शुरू हो चुके हैं लास्ट डेट है अगले महीने 15 अक्टूबर 2024 तक फीस लगेगी ₹100 रुपये।
- BSF: 12076 पद
- CISF: 13632 पद
- CRPF: 9410 पद
- SSB: 1926 पद
- ITBP: 6287 पद
- AR: 2990 पद
- SSF: 296 पद
रेलवे मे भी बडी भर्तिया
इसके अलावा दोस्तों रेलवे की तरफ से भी एक भर्ती पर हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी देखिए आप रेलवे में लोको पायलट के तीन गुना पोस्ट बढ़ा दिए, रोजगार समाचार के तहत ये अपडेट बता रहा हूं रेलवे के अंदर भर्ती में तीन गुना पोस्ट बढ़ चुकी है अब 18792 तीन दिन पहले रेलवे करेगा लोको पायलट आरपीएफ समेत 18000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां।