RBI के मुताबिक भारतीय इकोनॉमी की रीढ़ हैं ये 3 बैंक, फेल हुए तो बंटाधार तय दुनिया पैसों से चलती है और इन पैसों का ठिकाना होता है बैंक यानी कि इकॉनामी को ड्राइव करने का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत यही बैंक होते हैं देश में करीब 33 सरकारी एवं निजी बैंक हैं, जो देश भर में लोगों को वित्तीय सुविधाएं प्रदान करते हैं साथ ही सरकार को भी अपनी सेवाएं प्रदान करने में मदद करते हैं लेकिन इन 33 में से तीन बैंक इतने महत्त्वपूर्ण हैं कि इनके फेल होने से देश की इकॉनमी ढेर होने का खतरा पैदा हो सकता है।
Bank Bad News
रिजर्व बैंक ने इन बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए इन्हे टू बिग टू फेल की श्रेणी में रखा है आइए जानते हैं कि यह तीन बैंक कौन से हैं और आरबीआई ने इन्हें इतना महत्त्वपूर्ण क्यों बताया है भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 नवंबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि एसबीआई श्रेणी में शामिल करते हुए आरबीआई ने चेतावनी दी है, कि यदि यह बैंक विफल होते हैं तो इसका देश की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है। जिसके कारण तबाही मच सकती है, इसके लिए इन बैंकों को अतिरिक्त कॉमन इक्विटी टियर वन यानी कि सीईटी व पूंजी मानक बनाए रखने की जरूरत होगी जिसे कैपिटल कंजर्वेशन बफर के साथ पूरा किया जाएगा।
इन बैंको को खतरा
सबसे पहले इन बैंकों के बारे में जान लेते हैं सिस्टेम इंपॉर्टेंट बैंक रूप से पहचाने गई यह बैंक वे वित्तीय संस्थान है जिनकी पहचान आरबीआई द्वारा की जाती है जिनकी विफलता या संकट व्यापक वित्तीय संकट को जन्म दे सकता है और साथ ही संपूर्ण वित्तीय प्रणाली की स्थिरता को भी खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए उन्हें टू बिग टू फेल माना जाता है। आइए अब जान लेते हैं कि यदि यह बैंक इतने जरूरी हैं तो इन्हें अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए करना क्या होगा रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार इन वाणिज्यिक बैंकों को कम से कम 8 प्रतिशत पूंजी अनुपात बनाए रखना होता है इसका मतलब मतलब है कि बैंक की कुल रिस्क वेटेज एसेट्स का एक हिस्सा इन्हें हमेशा बनाए रखना होता है।
RBI की गंभीर चेतावनी
संकट के समय भी बैंक स्थिरता के साथ अर्थव्यवस्था की जड़ें मजबूती से थामे रखें अब आप समझ ही चुके होंगे कि यह बैंक भारत के लिए कितने जरूरी हैं अब रिजर्व बैंक की भी चेतावनी को समझ लेते हैं इन बैंकों की लिस्ट जारी करते हुए आरबीआई ने गंभीर चेतावनी भी दी है रिजर्व बैंक के अनुसार यदि इनमें से कोई बैंक फेल होता है। तो इसका व्यापक असर देश की वित्तीय प्रणाली पर पड़ेगा वैसे रिजर्व बैंक द्वारा इन बैंकों को टू बिग टू फेल श्रेणी में शामिल करने की खबर के बाद बुधवार 13 नवंबर को इन बैंकों के शेयरों में भी जोरदार हलचल दिखाई दी।