UP Roadways Bharti : उत्तर प्रदेश मे काफी लम्बे अर्से से यूपी रोडवेज मे भर्तिया आज तक आयोजित नही की गई है, इसकी पीछे की मुख्य वजह भर्ती बोर्ड है, जिसमे फैमिली के अन्तर्गत वाले कर्मचारियो के व्यक्तियो को नियुक्ति दे दी जाती है, जिसके बाद कुछ विभाग मे भर्तिया जारी ही नही की जाती है, ऐसी स्थिति मे रोडवेज के अन्तर्गत अभी हाल ही मे फिर से कुछ पदो पर भर्तिया जारी कर दी गई है, जिसके लिए आवेदन आज से शुरु हो चुके है।
UP Roadways Bharti
यूपी रोडवेज मे 131 परिचालको के लिए भर्तिया जारी कर दी गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे प्रदेश के 8 बस डिपो मे कई पदो के खाली होने से बडी समस्या का सामना करना पड रह रहा है, जिसके बाद एक निश्चित समय के लिए इसमे आउटसोर्सिंग के माध्यम से तुरन्त नियुक्तिया होनी है, विभाग द्वारा नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती के बारे मे अन्य समुचित जानकारी आपको नीचे प्रस्तुत कर रहे है।
यूपी रोडवेज भर्ती
उत्तर प्रदेश रोडवेज भर्ती के लिए 8 डिपो मे जारी की जाने वाली भर्तियो के लिए आवेदन 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक किए जाएगे जिसके लिए अधिक जानकारी sewayojan.up.nic.in की वेबसाईट से किए जाएगे। भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमे 131 पदो के लिए यह भर्तिया आयोजित की जानी है, ऐसे मे उटसोर्सिंग के माध्यम से भर्तिया की जाएगी 7 सितम्बर से यह शुरु हो रही है, यह प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से चयनित फर्म मेमर्स एसएस इंटरप्राइजेज रायबरेली के माध्यम से पूरी की जाएगी।