Weather Big Alert : मौसम विभाग भयंकर अलर्ट 5 जनवरी से आने वाली है, आफत ये राज्य ध्यान दें

Weather Big Alert : जनवरी से भयंकर ठंड का अलर्ट Delhi, UP, Bihar तक चेतावनी साल भले बदल गया हो मगर जनवरी के महीने में भी सर्दियां दिसंबर वाला थर्ड डिग्री टॉर्चर ही कर रही हैं दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत पहले ही घने कोहरे की चपेट में है एक तरफ पहाड़ों पर भयंकर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में सर्दियां अब और ज्यादा बढ़ गई हैं मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा गया मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

weather big alert
weather big alert

Weather Big Alert

जनवरी में भयंकर शीत लहर चलने का भी अनुमान है सिर्फ दिल्ली ही नहीं पंजाब हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में ठंड से लोगों की हालत पहले ही खराब है मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी होगी एक्सपर्ट्स की माने तो ईरान और उसके आसपास के इलाके में बने पश्चिमी विक्षोभ पर भी वे नजर बनाए हुए हैं। जैसे-जैसे यह पूर्व की तरफ बढ़ेगा पश्चिमी हिमालयन रीजन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग अलर्ट जारी

लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश और जम्मूकश्मीर में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश या बर्फबारी होगी आज और 5 जनवरी के लगभग पंजाब और हरियाणा में छिटपुट बारिश हो सकती है, पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ पूर्वी हवा भी चले लेी जिससे अगले चार से पाच दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है लेकिन कुछ हिस्सों में कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है गुरुवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहा इस दौरान राजधानी के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया आने वाले दिनों में दिल्ली में और घने कोहरे और शीत लहर की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का अनुमान

गुरुवार की सुबह 6:00 बजे पालम वेदर स्टेशन ने शून मीटर की विजिबिलिटी रिकॉर्ड की दिल्ली में अधिकतम ताप मान 16 डिग्री के आसपास होने की उम्मीद है इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की स्पीड 12 से 14 किमी प्रति घंटे की रही वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है इस दौरान दिन का तापमान ज्यादा बढ़ने की उम्मीद ना के बराबर है वहीं तमिलनाडु और लक्षद्वीप में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

अब एक तरफ मैदानी इलाकों में स धवा से लोग ठिठुर रहे हैं तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है जम्मूकश्मीर के डोडा में तापमान इतना नीचे आ गया कि वाटरफॉल तक जम गया वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के ताबो गांव में तापमान – 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा साल के पहले दिन 1 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल में भी घना कोहरा देखने को मिला देश के कई शहरों में धूप निकलने के बाद भी गलन से राहत नहीं मिल पाई है हरियाणा के 13 जिलों में भी शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया गया है।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment