Weather News : इस बार कितनी सर्दी, शीतलहर पड़ेगी? इस बार आप खुद ही नोटिस कर रहे होंगे कि नवंबर निकल गया दिसंबर भी शुरू हो चुका है देखते देखते नया साल 2025 भी आ जाएगा और इस बार इतनी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ रही है, तो इस साल इस सर्दियों के सीजन में कितनी सीत लहर चल सकती है और कितनी तेज ठंड पड़ेगी इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है जिसमें आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक का कहना है कि इस बार शीत लहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है, आईएमडी ने तापमान भी अधिक रहने का अनुमान जताया है मौसम विभाग का कहना है कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ ही सीत लहर वाले दिन अब कम होंगे।
Weather News
मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि आमतौर पर हम दिसंबर से लेकर फरवरी के दौरान पांच-छह दिन गंभीर सीत लहर के देखते हैं लेकिन इस साल हम औसत की तुलना में सीत लहर वाले दो से चार कम दिनों की उम्मीद कर सकते हैं आईएमडी के जो महानिदेशक हैं मृत्युंजय महापात्र उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में मतलब दिसंबर से लेकर फरवरी 2025 के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। क्योंकि इस साल पश्चिमी विक्षोभ अनुपस्थित हैं और यही वजह रही कि बीता महीना नवंबर भी काफी गर्म रहा या के मौसम विभाग ने तो दोस्तों अपनी एक रिपोर्ट में चौकाने वाली जानकारी दी कहा कि इस साल तो हल्की सर्दी पड़ेगी सीतलहर भी कम रहेगी लेकिन 1901 के बाद बीता महीना नवंबर सबसे गर्म महीना रहा कहीं ना कहीं दोस्तों जो हमारे देश में दुनिया भर में प्रदूषण बढ़ रहा है और जलवायु परिवर्तन क्लाइमेट चेंज का भी प्रभाव साफ-साफ दिख रहा है।
मौसम विभाग का ताजा अपडेट
नवंबर का महीना जो गया ना वो 1901 के बाद सबसे गर्म महीना रहा तापमान के हिसाब से और अभी दिसंबर में भी आपने देखा होगा कि इतनी तेज कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है तो यही कुछ कारण है कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया इस बार शीतलहर के दिन भी कम होंगे हालांकि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी हुई जिससे दिल्ली में प्रदूषण वगैरह घटा है और कुछ ठंडी हवाओं की रफ्तार भी बढ़ी जिससे भी दिल्ली में पोल्यूशन कम हुआ। आखिरकार कई दिनों बाद दिल्ली में पोल्यूशन का आंकड़ा 300 के लगभग आया राजस्थान राज्य में भी इस साल नवंबर में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही श्री गंगानगर और बीकानेर में तो दिन और रात में सर्दी का असर दिखा ही नहीं और यही वजह है कि दिसंबर में भी औसत तापमान रहने का अनुमान है राजस्थान में भी हालांकि धीरे-धीरे ठंड शुरू होगी अभी दिसंबर जनवरी में थोड़ी तेज ठंड तो पड़ेगी ही ऐसा तो है नहीं कि बिल्कुल ही सर्दी गायब हो जाएगी।