Railway Super App होगा दुनिया का सबसे बढिया एप्लिकेशन, सुपर एप का नाम आपने सुना होगा सुपर एप जो रेलवे के द्वारा लाच किया जा रहा है. रेलवे सुपर एप इस ऐप में क्या-क्या खासियत है क्या फायदा होने वाला है आपके सुरक्षा को लेकर इसमें क्या रहेगा आपकी यात्रा को लेकर इसमें क्या रहेगा आपको सफर में परेशानी होती है, उसके लेकर क्या रहेगा ट्रेन के टाइमिंग को लेकर इसमें क्या रहेगा सारी चीजें बताने जा रहा हूं। आपको बता दूं आप इससे पहले आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते थे कोई मदद का जरूरत पड़ता था तो आप कौन सा रेल मदद ऐप का इस्तेमाल करते थे इसके अलावा कोई इंक्वायरी करना होता था तो 139 पर फोन करके इंक्वायरी करते थे। इसके अलावा आपको बता दूं कि आपको टाइमिंग देखना पड़ता था, कि ट्रेन कहां से कहां पहुंची है या फिर कहां से चली है कहां तक जाएगी तो वो देखने के लिए वेयर इज माय ट्रेन का इस्तेमाल करते थे।
Railway Super App
इसके अलावा यूटीएसएल क्ण पोर्ट्रेट बहुत सारे ऐप है जो रेलवे के लिए काम करता है और लोग अलग-अलग एप का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा बहुत सारे रेलवे का एक भर्जी एप्लिकेशन भी लोग बना रखे हैं फर्जी एप जिसका लोग यूज करते हैं उससे जानकारी लेते हैं तो इसमें पता ही नहीं चलता है कि कौन असली है कौन नकली है कौन गलत है कौन सही है क्योंकि बहुत सारे थर्ड पार्टी ऐप भी इस तरह का रेलवे का ऐप लेकर आया हुआ है और लोग को गुमराह करते हैं इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है अश्वनी वैष्णव जो रेलवे मंत्री है उन्होंने निर्णय लिया है बहुत पहले ही कि अब एक सुपर एप बनाया जाएगा। जिस पर काम स्टार्ट है मतलब ये बहुत जल्द लच होगा कब होगा आपको बताने जा रहा हूं तो सुपर ऐप में क्या रहे किसम ये जितने भी सारे चीज है एक ही ऐप में रहेगा।
रेलवे सुपर एप्लिकेशन मे उपलब्ध
इस ऐप के जरिए यात्री टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएँ एक जगह पा सकेंगे। लेकिन इसके लॉन्च की सटीक तारीख अभी तक नहीं बताई है, कि 10,000 कोचों में स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम ‘कवच’ लगाने की भी घोषणा की है। इस सुपर ऐप को सेंटर फाॅर रेलवे इनफाॅर्मेशन सिस्टम यानी CRIS द्वारा बनाया जा रहा है। सुपर ऐप को बनाने में तकरीबन 90 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. फिलहाल इसे तीन साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
Railway not give any facilities to senior citizen after 2014 I first travel by rail but till some agents or senior citizen get facilities but common man women senior citizen getting only upper birth in A C three tier sleeper coach