200 Rupees Note : RBI की तरफ से सम्पूर्ण भारत मे 200 रुपये के नोट का लागू किया गया था जिसके बाद अभी हाल ही मे कुछ नए बदलाव आरबीआई ने 200 के नोट पर जारी किए है, जिसमे भारतवर्ष के सभी स्थानो से करीब 137 करोड रुपये के 200 के नोट को RBI ने वापिस मंगा लिया है, इसके पीछे की बहुत बडी वजह सामने आई है, क्योकी सरकार व बैंको द्वारा समय समय पर जारी नोट फीडबैंक व अन्य लगातार आने वाली समस्याओ के निदान के लिए कुछ प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है, ऐसे मे क्या है, सबसे बडी खबर क्यो आरबीआई ने 200 रुपये के नोट को वापिस मांग लिया है इस बारे मे जानते है, विस्तार से पूरी खबर को।
200 Rupes Note
भारत सरकार द्वारा जारी 200 के रुपये नोट मे लोगो को और कामकाजी लोगो को नोट के जल्दी होने की शिकायते आ रही थी जिसके बाद अधिकतर बैंको के पास मौजूद नोट जिन्हे मिलाकर 137 करोड से ज्यादा के नोट को वापिस मंगा लिया गया है, शायद RBI बैंको मे प्रयोग होने वाले रंगो क्वालिटी के साथ नोट जल्दी न गंदे हो इस पर कोई बदलाव कर सकती है, रिजर्व बैंक ने अपनी छमाही रिपोर्ट मे बताया था की यह नोट काफी जल्द कट फट जाते है, और अधिक तेजी से गंदे हो जाते इसलिए RBI ने 137 करोड मूल्यो के नोट वापस मंगा लिए थे।
RBI ने इतने नोट वापिस लिए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खराब या फटे नोटों में बड़े मूल्य के नोटों के साथ कम मूल्य की करेंसी भी शामिल है। 5 रुपये मूल्य के 3.7 करोड़, 10 रुपये मूल्य के 234 करोड़, 20 रुपये मूल्य के 139 करोड़, 50 रुपये मूल्य के 190 करोड़, 100 रुपये मूल्य के 602 करोड़ रुपये वापस लिए गए हैं।