Ration Card : अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है, तो आपको बता दूं कि राशन कार्ड को आगे भी आपको एक्टिव रखने के लिए अभी सरकार की तरफ से एक नई मोबाइल एप्लीकेशन लाई गई है जिसके अंदर आपको रजिस्टर करना बेहद ही जरूरी होगा तभी आप आगे भी इसका जो बेनिफिट है वो ले पाओगे तो ये जो एप्लीकेशन है इसका नाम है मेरा राशन 2.0 करके इसके अंदर आप सभी को राशन कार्ड से रिलेटेड कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे कि केवाईसी या फिर आपको परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ना है या फिर आपको अपने राशन कार्ड को किसी भी नई जगह पर ट्रांसफर करना है तो कई सारे फीचर्स अब गवर्नमेंट ने इस एप्लीकेशन के अंदर जोड़ दिए हैं।
Ration Card
यहां पर आपको मैं दिखाऊंगा कैसे किसी भी राशन कार्ड धारक को अपना रजिस्ट्रेशन करना है कैसे इस एप्लीकेशन को आपको यूज करना है तो सबसे पहले तो आप सभी को प्ले स्टोर पे आना है यहां पर आप सभी को सर्च करना है मेरा राशन तो आप सभी के सामने जो गवर्नमेंट की नई एप्लीकेशन आई है मेरा राशन 2.0 करके मिल जाएगी इसको आपको इंस्टॉल कर लेना है। ऐप को फर्स्ट टाइम आप ओपन करोगे सबसे पहले लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा हमने यहां पर डिफॉल्ट इंग्लिश को ही रखा है नेक्स्ट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे और गेट स्टार्टेड के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो अब यहां पर राशन कार्ड को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन के अंदर लॉग इन करने के लिए बोला जाता है।
राशन कार्ड के लिए नया एप जारी
जिसमें कि आप सभी को जो पहला ऑप्शन दिया गया है, बेनिफिसरी फीज वाला इसे ही सेलेक्ट करना है इसके बाद में आप सभी को अपना जो आधार नंबर है वो यहां पर दर्ज करना है तो आप सभी को बता दूं कि यहां पर किसी भी व्यक्ति का आप आधार नंबर दर्ज कर सकते हो अगर वो फैमिली के अंदर जुड़ा हुआ है तो वो आपका जो राशन कार्ड है उसकी जो डिटेल है यहां पर फैच हो कर के आ जाएंगे सारे मेंबर्स की डिटेल बाद में आप एडिट कर सकते हो कोई भी आपको चेंजेज करना है,
तो इस एप्लीकेशन के अंदर किया जा सकता है तो जैसे कि यहां पर हमने कैप्चा कोड फिल किया है लॉगिन विद ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो हमारे आधार कार्ड से जो भी हमारा मोबाइल नंबर दर्ज है उस पर एक ओटीपी आएगा हमारे फोन पर ओटीपी आ चुका है हमने दर्ज किया है यहां पर ओके के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो ओटीपी से वेरिफिकेशन होते ही आप सभी से यहां पर एक पिन को भी सेट करने के लिए बोला जाएगा।
राशन कार्ड एप मे मिलेगा बडा लाभ
यहां पर आप देखोगे कि मोबाइल नंबर पांच लोगों के साथ में अपडेट नहीं है यहां पर इस राशन कार्ड के अर छह लोग जुड़े हुए हैं जबकि पांच लोग ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर नहीं है तो यहां पर आपको यह भी अपडेट करने का जो ऑप्शन है वो मिल जाता है इसी के साथ में मैनेज फैमिली डिटेल के ऑप्शन पे अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि टोटल छह मेंबर होने वाले हैं तो यहां पर सभी का नाम दिखाया गया है और आधार केवाईसी किन-किन लोगों की नहीं हुई है उनके आगे नॉट वेरीफाइड दिखाया गया है तो यहां पर इस तरीके से आप ये भी चेक कर सकते हो।
अभी जो गवर्नमेंट की तरफ से केवाईसी सबके लिए जरूरी की गई है जिनकी केवाईसी नहीं हो रखी होगी उनका राशन कार्ड बंद किया जा सकता है तो यहां पर आप सभी को ये डिटेल समय रहते जानने को मिल जाएंगी पहले ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था कुछ स्टेट के अंदर ऐसा था कि आप ऐसा डिटेल चेक कर पाते थे।