ULI Payment System : भारत मे अब लोन आसान एक क्लिक मे UPI की तरह करेगा काम सरकारी एप

ULI Payment System : देशभर मे बढते आनलाइन लेनदेन को देखते हुए, अधिकतर लोगो की सुरक्षा और लेनदेन के लिए सरकार दिन प्रतिदिन मजबूत तंत्र और नई टेक्नोलाजी के माध्यम से कुछ न कुछ बडे बदलाव करती रहती है, पर वही अभी आरबीआई ने ULI पेमेंट सिस्टम को लान्च किया है, जिसकी मदद से अब आपको आसानी से कर्ज भी मिलेगा इस नई सर्विस की मदद से कैसे आप इसका इस्तेमाल करेगे इस बारे मे जानते है, विस्तार से।

ULI NEW PAYMENT SYSTEM
ULI NEW PAYMENT SYSTEM

ULI Payment System

RBI की अभी हाल ही मे बैठक के बाद यह UPI की तरह ही एक प्रकार का नया पेमेंट सिस्टम है, जिसका पूरा नाम यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस है, इसे सरल शब्दो मे कहे तो इसकी मदद से आप आसानी कर्ज ले सकते है। इस टेक्नोलाजी को शायद आने वाला समय मे NPCI के साथ जोडकर फोन पे, गुगल पे व जितने भी पेमेंट App है, उन सभी मे फीचर कर दिया जाएगा।

ULI से कैसे होगा फायदा

प्लेटफार्म के बनने के बाद ULI सरकार की निगरानी मे रहेगी जिसमे पिन डलकर आप पेमेंट कर सकते है, क्योकी इसके बाद आपको किसी भी प्रकार से बैंक जाने की जररुत नही पडेगी बस आप पिन डालकर लोन ले पाएगे और बस कुच क्लिक की मदद से पैसे आपके बैंख खाते मे आ जाएगे।

ULI से बडा बदलाव

देशभर मे चल रहे कई सारे पायलट प्रोजेक्ट की मदद से यह प्रक्रिया को जोर दिया जाएगा डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से लोगो को परेशानी से मुक्ती मिल जाएगी और भारत मे कर्ज लेना अत्यन्त सरल हो जाएगा, इस प्लेटफार्म मे लोन लेने वाले यूजर्स के भूमि रिकार्ड सहित सभी दस्तावेज और जानकारी उपलब्द होगी और बस एक क्लिक की मदद से यह सब लिंक रहेगा, इसमे छोटी खेती वाले, छोटे रोजगार वाले यूजर्स को कर्ज बहुत ही आसानी से अब मिल सकेगा।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment